4 Mar 2020

करियर से लेकर जिंदगी के बुरे दौर तक, जब स्टार्स की पत्नियों ने दिया पूरा साथ


बॉलीवुड में कई पावर कपल्स हैं जो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन कुछ कपल्स ऐसे हैं जो मीडिया में तो साथ कम नजर आते है जबकि एक-दूसरे की हिम्मत जरूर हैं.

इरफान खान से जब कैंसर की लड़ाई में उनकी पत्नी के योगदान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि अगर मैं अब जीऊंगा तो सिर्फ सुतापा सिकदर के लिए. इरफान ने बताया कि सुतापा ने उनका काफी ख्याल रखा है. आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में बात करेंगे जो अपने पार्टनर्स की हिम्मत हैं.


ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. दोनों की शादी भी बिल्कुल फिल्मी थी. दोनों ने 1980 में सात फेरे लिए थे. इसके बाद नीतू ने कई फिल्में कीं, लेकिन उतनी सक्रिय नहीं हुईं. जबकि ऋषि कपूर का करियर जारी रहा. कैंसर की जंग में नीतू ने ऋषि का पूरा साथ दिया था.


अनिल कपूर बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं, लेकिन उनकी वाइफ सुनीता कपूर को कम ही लोग जानते हैं. सुनीता कपूर के चलते ही अनिल कपूर का करियर जारी है. अनिल कपूर कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सुनीता के चलते उन्हें घर की कभी चिंता नहीं हुई, यही वजह है कि मैं अभी तक काम कर रहा हूं.


बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में ही गौरी खान से शादी कर ली थी. गौरी खान से उनका अफेयर पहले से था, लेकिन उनकी शादी की खबर सुनकर सभी चौंक गए थे. गौरी खान एक अच्छी पत्नी होने के साथ एक अच्छी मां भी हैं. गौरी-शाहरुख के तीन बच्चे हैं. दोनों की बॉन्डिंग कैमरे पर भी साफ नजर आती है.


संजय दत्त ने परिवार के खिलाफ जाकर मान्यता दत्त से शादी की थी. संजय दत्त की हिस्ट्री से लेकर प्रेजेंट सबको पता है. संजय की हर मुश्किल में मान्यता दत्त उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहीं. संजय दत्त खुद भी कई बार मान्यता दत्त को उनकी हिम्मत बता चुके हैं. 


आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने भी कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी है. ताहिरा और आयुष्मान का प्यार लाख परेशानियों के बाद भी कम नहीं हुआ. दोनों कैमरे पर कई बार एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर चुके हैं. आज दोनों बॉलीवुड के पावर कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं.


रितेश देशमुख की वाइफ जेनेलिया डिसूजा को आपने कई फिल्मों में देखा होगा, लेकिन जेनेलिया ने शादी के बाद अपने करियर को त्याग दिया. जेनेलिया के फिल्मों से दूर होने के बावजूद रितेश के करियर का ग्राफ लगातार बढ़ता गया. आज रितेश बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं, जबकि जेनेलिया अपने परिवार को बखूबी संभाल रही हैं.


दिलीप कुमार की गिनती बॉलीवुड के दिग्गजों में होती हैं. दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी. सायरा से शादी के बाद भी दिलीप कुमार का करियर जारी रहा, जबकि लगातार बढ़ता गया. इतने लंबे समय बाद भी दोनों के बीच वैसा ही प्यार नजर आता है जैसा किसी नवविवाहित जोड़े के बीच होता है. सायरा बानो, दिलीप कुमार का काफी ध्यान भी रखती हैं.


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बारे में सबको पता है. अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में स्टारडम देखा तो बैंकरप्ट होने का भी समय देखा, लेकिन इन सबके बावजूद जया बच्चन उनके साथ खड़ी रहीं.

Source - Aaj Tak 

Followers