4 Mar 2020

महिलाओं को सोशल मीडिया सौंप रहे हैं पीएम मोदी, ये हो सकती हैं दावेदार


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि वे महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं को सौंप देंगे जिनका जीवन और काम उन्हें प्रेरित करते आएं हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि इसके सहारे उन्हें करोड़ों के दिलों में प्रेरणा जगाने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली ने उनसे गुजारिश की थी कि वे उन्हें इसके लिए दावेदार बनाएं. हालांकि कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने ना केवल देश बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी भारत का नाम रोशन किया है और वे पीएम मोदी के इस कैंपेन की दावेदार हो सकती हैं.


सुशीला चानू

सुशीला महिला भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान हैं. वे 11 साल की उम्र से हॉकी खेल रही हैं. मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं और नॉर्थ ईस्ट इंडिया में हॉकी को प्रमोट भी करती हैं. उनकी लीडरशिप में भारत ने 36 सालों बाद 2016 ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था. उन्होंने साल 2013 में जूनियर टीम की कप्तानी करते हुए हॉकी जूनियर विश्व कप में भारत को कांस्य पदक भी दिलाया था.


मिताली राज

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली वे पहली महिला हैं. वे दो बार भारत को क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में लीड कर चुकी हैं. इसके अलावा वे पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 6000 से अधिक रन बनाए हैं. तापसी पन्नू उनकी बायोपिक में भी काम कर रही हैं और वे महिला भारतीय क्रिकेट टीम को एक नए मुकाम तक ले जाने में कामयाब रही हैं.


प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन किया है. पॉप स्टार निक जोनस से शादी के बाद उनके ब्रैंड वैल्यू में भी काफी इजाफा हुआ है. प्रियंका यूएन की गुडविल एंबेसेडर भी हैं और वे कई मीनिंगफुल प्रोजेक्ट्स के साथ ही साथ अपने सोशल प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.


ईशिता आनंद

ईशिता आनंद बिटगिविंग की सीईओ हैं. ये एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है. खास बात ये है कि ईशिता आनंद एशिया की फोर्ब्स 30 अंडर 30 में अपना नाम भी दर्ज करा चुकी हैं.


अन्ना चांदीवे भले ही दीपिका पादुकोण की थेरेपिस्ट के तौर पर ज्यादा लोकप्रिय हों लेकिन अन्ना अपने ट्विटर अकाउंट पर कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करती हैं जो मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती हैं. एना सेलेब्रिटी थेरेपिस्ट होने के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अपने मेंटल हेल्थ अपडेट्स के चलते चर्चित शख्सियत में शुमार की जाती हैं.


दीपिका पादुकोण
प्रियंका चोपड़ा की तरह की दीपिका पादुकोण भी ग्लोबल सेलेब्रिटी हैं. वे ना केवल हॉलीवुड फिल्मों के साथ जुड़ चुकी हैं बल्कि कई इंटरनेशनल फैशन प्रोजेक्ट्स और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराती रही हैं. ऐसे में दीपिका भी वुमेन डे पर पीएम मोदी के इस कैंपेन का हिस्सा हो सकती हैं.


अनन्या बिरला

अनन्या ना केवल एक सिंगर हैं बल्कि स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की फाउंडर भी है. ये संस्था ग्रामीण भारत में महिलाओं को फाइनेंस को लेकर एजुकेट करती है. वे इसके अलावा ऑनलाइन स्टोर CuroCarte की फाउंडर भी हैं. इसके अलावा वे मेंटल हेल्थ संस्था एमपावर की को-फाउंडर भी हैं. अनन्या सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फॉलोइंग एंजॉय करती हैं.

Source - Aaj Tak 

Followers