बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को शहंशाह नाम से भी बुलाया जाता है. साल 1988 में अमिताभ बच्चन की ये फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. अमिताभ बच्चन के इस किरदार का प्रभाव लोगों पर ऐसा पड़ा कि अमिताभ को शहंशाह कह कर बुलाया जाने लगा. कुछ समय पहले से ये रिपोर्ट्स चल रही थी कि इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है. अब इस खबर पर खुद फिल्म के डायरेक्टर का कन्फर्मेशन आ गया है.
फिल्म के निर्देशक और बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के रीमेक की बात को स्वीकारा है. आज जब बॉलीवुड में धड़ल्ले से फिल्मों का रीमेक बनाया जा रहा है तो इसमें बिग बी की इस फिल्म का रीमेक क्यों बनना चाहिए इस बारे में टीनू आनंद ने बताया.
उन्होंने कहा- हां, मैं शहंशाह का रीमेक बनाऊंगा. मगर पहले कोरोना वायरस खत्म हो जाए उसके बाद इस फिल्म पर काम शुरू किया जाएगा. फिल्म का रीमेक हमारे दिमाग में है और हम इसके रीमेक को बनाने को लेकर काफी उत्सुक हैं. कई सारे लोग मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे इस फिल्म के राइट्स मांगे. फिर मेरे मन में खयाल आया कि क्यों ना मैं ही इसका रीमेक बनाऊं.
फिल्म को किया जाएगा मॉडिफाई
टीनू ने फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे कहा -'जाहिर सी बात है कि फिल्म में काफी सारे मॉडिफिकेशन किए जाएंगे. फिल्म का ऑरिजनल भाग 1988 में आया था और आज 2020 चल रहा है. इस लिहाज से फिल्म को मॉडिफाई किया जाएगा. फिल्म की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे और उनके अपोजिट मिनाक्षी शेषाद्रि थीं. इसके अलावा फिल्म में अमरीश पुरी, कादर खान, प्राण और विजेंद्र घटके जैसे कलाकार शामिल थे.
Source- Aaj Tak