Bollywood में पिछले कई सालों में कई हीरोइनें रहीं है जो मिस इंडिया एशिया का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में आईं और हिट भी हुई।
शुरुआत करें 1970 से तो उस साल जीनत अमान को न सिर्फ मिस इंडिया बल्कि मिस एशिया पैसिफिक का खिताब भी मिला था। बहुत कम लोग जानते हैं कि बोल्ड और खूबसूरत ज़ीनत अमान मिस इंडिया एशिया पैसिफिक की विजेता भी हैं। उन्होंने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई। उन्होंने डॉन, हरे रामा हरे कृष्णा, सत्यम शिवम सुंदरम, यादों की बारात, कुर्बानी जैसी कई हिट फिल्में दीं। उन्हें बॉलीवुड का सेक्स सिंबल भी माना जाता था।
मीनाक्षी शेषाद्री
‘दामिनी’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली, मीनाक्षी मिस इंडिया प्रतियोगिता की विजेता भी हैं। उन्होंने यह प्रतियोगिता 1981 में जीती, जब वह सिर्फ 17 साल की थी। मीनाक्षी के फिल्मीं करियर की शुरुआत हुई 1983 में फिल्म पेंटर बाबू और हीरो से हुई। इसके अलावा उन्हें बेवफाई, मेरी जंग, डकैत, शहंशाह, दामिनी, घातक जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है।
जूही चावला
अपनी पहली फिल्म, ‘क़यामत से क़यामत तक ’ में आने से पहले, जूही ने वर्ष 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और उसके बाद, इस खूबसूरत अभिनेत्री ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दो साल बाद 1986 में फिल्म सल्तनत से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा लेकिन पहचान मिली 1988 की कयामत से कयामत तक से। इसके बाद तो उन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। बोल राधा बोल, आईना, हम हैं राही प्यार के, डर, यस बॉस जैसी कई फिल्में हिट हुईं।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और आज तक उन्हें दुनिया की खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है। उन्होंने बॉबी देओल के साथ 1997 में ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में शुरुआत की। उनकी पहली हिंदी फिल्म और प्यार हो गया तो फ्लॉप हो गई लेकिन धीरे-धीरे ऐश का करियर सुधरने लगा। साल 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान और सुभाष घई की ‘ताल’ में अक्षय खन्ना के साथ एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित किया। उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
सुष्मिता सेनसाल 1994 में ही सुष्मिता सेन ने भी मिस यूनिवर्स जीता था। वो पहली भारतीय लड़की थी जिसने ये खिताब जीता था। सुष का फिल्मी करियर भी ठीक-ठाक चला। उनके पास बीवी नंबर 1, सिर्फ तुम, मैं हूं न, आंखें, मैंने प्यार क्यों किया जैसी हिट फिल्में हैं।
प्रियंका चोपड़ा जोनास
2000 में मिस वर्ल्ड जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा कितनी हिट हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। शुरुआती सालों में प्रियंका को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा न केवल बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है।
लारा दत्ता
साल 2000 में ही मिस यूनिवर्स जीतने वाली लारा दत्ता प्रियंका की तरह भले ही सफल नहीं रहीं हो लेकिन उन्हें भी बॉलीवुड में खूबबॉलीवुड की इस दिवा ने साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता और 2001 में आर माधवन के साथ फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपनी शुरुआत की। फिल्म एक बड़ी सफलता थी और वो इसके बाद कई फिल्मों में दिखाई दी। हालांकि उनके पास याद करने को ज्यादा हिट फिल्में नहीं हैं लेकिन दिया को हमेशा उनकी खूबसूरती के लिए सराहा जाता रहा है। दिया अब एक्टर से निर्माता बन गई हैं और बेहतर काम कर रही हैं।
मौके मिले। लारा को अंदाज, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, झूम बराबर झूम, हाउसफुल, डॉन 2 जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। वे जल्दी ही आने वाली फिल्म अजहर में भी दिखेंगी।
दीया मिर्ज़ा
बॉलीवुड की इस दिवा ने साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता और 2001 में आर माधवन के साथ फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपनी शुरुआत की। फिल्म एक बड़ी सफलता थी और वो इसके बाद कई फिल्मों में दिखाई दी। हालांकि उनके पास याद करने को ज्यादा हिट फिल्में नहीं हैं लेकिन दिया को हमेशा उनकी खूबसूरती के लिए सराहा जाता रहा है। दिया अब एक्टर से निर्माता बन गई हैं और बेहतर काम कर रही हैं।
Source -ABP news