15 Jan 2020

कंगना से लेकर प्रियंका तक, जब खेल के मैदान में उतरीं एक्ट्रेसेस


बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उन्होंने अगली फिल्म के लिए टीम इंडिया की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक चुनी है. खास बात ये है कि अनुष्का से पहले भी कई एक्ट्रेसेस स्पोर्ट्स फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जानते हैं ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में...


शाहरुख खान अपनी फिल्म चक दे इंडिया में महिला हॉकी टीम को कोच के तौर पर दिखे थे. इस फिल्म में एक अंडरडॉग टीम के विश्व विजेता टीम बनने के सफर को दिखाया गया था. फिल्म में सागारिका घाटगे और शिल्पा शुक्ला जैसी कई एक्ट्रेसेस हॉकी ट्रेनिंग करती नजर आई थीं और इस टीम ने फिल्म में प्रोफेशनल स्तर की हॉकी खेली थी.


परिणीति चोपड़ा टॉप बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में काम कर रही हैं. इस फिल्म के लिए वे जमकर पसीना भी बहा रही हैं और प्रोफेशनल बैडमिंटन ट्रेनिंग ले रही हैं. इससे पहले श्रद्धा कपूर फिल्म में सायना का किरदार निभाने वाली थीं. लेकिन कई अन्य प्रोजेक्ट्स के चलते वे इस फिल्म को लेकर ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं.


प्रियंका चोपड़ा ने इंडियन ओलंपिक बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक में काम किया था. फिल्म के लिए प्रियंका ने कड़ी मेहनत की थी. साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मैरी कॉम के स्ट्रगल और बॉक्सिंग फील्ड पर उनकी सफलता की गाथा को दिखाया गया था.


भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल में भी फोगट परिवार की बायोपिक को दिखाया गया था. इस फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगट का किरदार निभाया था और फातिमा सना शेख और जायरा वसीम रेसलिंग करती हुई नजर आई थीं. इस फिल्म को भारत के अलावा चीन में भी जबरदस्त कामयाबी मिली थी.


स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म में कंगना रनौत भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. एक कबड्डी खिलाड़ी को जब अपना घर बसाना पड़ता है तब उसका कबड्डी चैंपियन बनने का सपना टूट जाता है लेकिन परिवार के सपोर्ट के बाद वो एक बार फिर मैदान में जाने का जोखिम उठाती है. कंगना की इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल भी नजर आएंगे. इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया है.


तापसी पन्नू भारत की सबसे मशहूर क्रिकेट बैट्समैन मिताली राज की बायोपिक में काम करने जा रही हैं. रणवीर सिंह की 83 और शाहिद कपूर की जर्सी के अलावा तापसी की ये बायोपिक भी काफी चर्चा में है.


अब अनुष्का शर्मा ने भी लंबे समय बाद कमबैक फिल्म के लिए क्रिकेट बायोपिक को ही चुना है. पिछले कुछ समय से एक बार में एक ही फिल्म पर ध्यान दे रहीं अनुष्का शर्मा इस फिल्म में तेज गेंदबाजी की कड़ी ट्रेनिंग भी लेती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है.

Source - Aaj Tak 

Followers