16 Jan 2020

'काई पो चे' से लेकर 'गट्टू' तक, वे फिल्में जिनमें दिखाए गए पतंगबाजी के सीन



मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाना भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है. फिल्मों को समाज का आइना कहा जाता है तो फिर बॉलीवुड भला इससे अछूता क्यों ही रहता. ऐसी ढेरों फिल्में हैं जिनमें मकर संक्रांति या पतंग उड़ाने के सीन्स को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है. रंग बिरंगी पतंगे और नीला आसमान... इस त्योहार में वो सब कुछ है जो किसी भी फिल्म के लिए एक अच्छा कंटेंट साबित हो सकता है. तो चलिए आपको दिखाते हैं फिल्मों के वो कुछ सीन्स जिनमें पतंगबाजी दिखाई गई.

काई पो चे

साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में कुछ कपल लविंग सीन्स हैं जिन्हें गुजरात के उत्तारयन फेस्टिवल के इर्द गिर्द फिल्माया गया है. फिल्म में मांझा नाम का एक गाना भी है जो काफी प्यारा है. फिल्म की कहानी चेतन भगत की किताब 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ से ली गई है.

पतंग

ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. ये प्रशांत भार्गव की पहली फीचर फिल्म है. फिल्म काफी हल्की फुल्की और दिलचस्प है. इसे गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले सालाना पतंगबाजी फेस्टिवल के इर्द-गिर्द बुना गया है. फिल्म में काफी प्यारे पतंग से जुड़े सीन्स दिखाए गए हैं.

गबरू गैंग

इसे पतंग उड़ाने के विषय पर बनी पहली फीचर फिल्म माना जाता है. फिल्म का प्रोडक्शन अशोक गोयनका और आरती पुरी ने किया है. फिल्म की कहानी एक पतंगबाजी कॉम्पटीशन से जुड़ी हुई है जिसमें जबरदस्त ड्रामा, थ्रिल और एंटरटेनमेंट है. फिल्म तीन बच्चों की कहानी सुनाती है जिसे 1999 में बुना गया है.

गट्टू

अपनी पतंगों के जरिए आसमान पर राज करने का सपना देखने वाले गट्टू की कहानी आपका दिल जीत लेगी. ये कहानी सही मायने में आपको आपके बचपन में ले जाती है. ये आपको नॉस्टैल्जिक करती है, कभी हंसाती है, कभी आपके चेहते पर एक प्यारी सी मुस्कान दे जाती है.

Source - Aaj Tak 

Followers