एक्टर मनोज बाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबा सफर तय किया है. मगर इस सफर की शुरुआत इतनी आसान नहीं रही थी. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. यहां तक की उन्हें उनकी पहली फिल्म भी इतनी आसानी से नहीं मिली थी. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में बातें की हैं.
एक हालिया इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि पहले फिल्मों में कास्टिंग के लिए ऑडिशन नहीं हुआ करते थे और फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर्स भी नहीं होते थे. उस दौरान एक्टर अपनी तस्वीरें लेकर डायरेक्टर के पास जाया करते थे. मनोज ने बताया कि जब वे निर्देशकों के पास अपनी तस्वीर लेकर जाया करते थे तो उनके पीछे मुड़ते ही निर्देशक उनकी तस्वीर फेंक दिया करते थे. या फिर कभी-कभी तो ऐसा भी होता था कि पहला शॉट देने के बाद ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया जाता था. उन्हें कॉस्ट्यूम निकाल कर वापस जाने को कह दिया जाता था.
बता दें कि शुरुआत में स्ट्रगल करने के बाद एक्टर ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया. उन्हें जब भी मौके मिले उन्होंने अपनी काबिलियत से सभी को दीवाना बना दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर जो शोहरत और पहचान के हकदार थे वो उन्हें थोड़ा देरी से मिली मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि आज वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऑल टाइम फेवरेट एक्टर्स में गिने जाते हैं.
इन फिल्मों में किया काम
करियर की बात करें तो शूल, पिंजर, सत्या, गैंग्स ऑफ वासेयपुर, अलीगढ़ और राजनीति जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है. कुछ समय पहले ही उन्हों द फैमिली मैन से डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू किया और वेब सीरीज को पसंद भी किया गया.
Source - Aaj Tak