22 Jan 2020

क्यों शुरुआती करियर में कंगना ने की बेकार फिल्में? बहन रंगोली है वजह



करण जौहर और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पंगा ले चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन में लगी हुई हैं और एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि यदि उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम नहीं रखा होता तो शायद उन्होंने अपने पूरे परिवार को खो दिया होता.

कंगना ने बताया कि एक आत्मनिर्भर महिला बनने की ओर कदम बढ़ाते हुए उन्होंने महज 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. मुंबई मिरर के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, "किस्मत से आज से मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा मौजूद है. लेकिन मैं जानती हूं कि कहीं न कहीं एक साथ जुड़े रहने में कामयाबी का बड़ा योगदान होता है. क्या मैंने फिल्मों के जरिए ऐसा नहीं किया, मैंने अपने दोनों परिवार और सपने खो दिए होते और सब कुछ खत्म हो गया होता."

जब कंगना की बहन रंगोली पर उनके कॉलेज के दोस्त ने एसिड अटैक किया तब कंगना महज 19 साल की थीं. रंगोली ने अपने दोस्त अविनाश शर्मा का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था जिसकी वजह से उन पर ये एसिड अटैक हुआ. उस दौर में कंगना आर्थिक रूप से बहुत मजबूत नहीं थीं. कंगना ने बताया कि अपनी बहन की सर्जरी और इलाज के लिए उन्होंने एक के बाद एक कई बेकार फिल्में कीं.




रंगोली की हुई थीं 54 सर्जरी

कंगना ने कहा, "मैं 19 साल की थी और अपने सुनहरे करियर की दहलीज पर, जब मेरी बहन पर एसिड अटैक हुआ. मेरे साथ की लड़कियां बाल ठीक नहीं होने या मन का खाना नहीं मिलने के चलते परेशान हुआ करती थीं और मैं एक बहुत वीभत्स और वास्तविक चीज से जूझ रही थी जिसमें मेरे पास शायद रोने के लिए भी वक्त नहीं था."

"मैंने बकवास फिल्में कीं, मैं उस दौर में चीजें डिजर्व नहीं करती थी इसलिए मैंने छोटे रोल किए ताकि मेरी बहन को भारत के बेस्ट सर्जन से इलाज मिल सके. तकरीबन 54 सर्जरीज़ हुई थीं."

Followers