14 Jan 2020

अजय देवगन


अजय देवगन हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। अजय का जन्‍म 2 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके परिवार का बॉलीवुड से बहुत की करीबी का रिस्‍ता रहा है। देवगन के पिता, वीरू देवगन, एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक हैं। तो वहीं उनकी माँ वीणा, फिल्म निर्माता हैं। उनके भाई, अनिल देवगन भी एक फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक हैं।

पढ़ाई 

अजय देवगन की शुरुआती पढ़ाई सिल्‍वर बीच हाईस्‍कूल जुहू, से हुई और इसके बाद उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज से स्‍नातक की डिग्री ली है। 

शादी 

अजय देवगन की शादी मशहूर अभिनेत्री काजोल से हुई है। जिनसे उनको दो बच्‍चे, बेटी नायसा और बेटा युग हैं। अजय और काजोल की जोड़ी पहली बार 1995 में आई फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि इन दोनों में प्यार इसी फिल्म से पनपा।

इसके बाद 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में काजोल एक बड़ी स्टार बन गईं। लेकिन तब तक इस अफेयर को शक्ल नहीं मिल पाई थी। परन्‍तु 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' की सूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं और सूटिंग पूरी होते-होते बिना मोहब्‍बत का इजहार किये ही दोनों इस नतीजे पर पहुंचे कि हमें शादी कर लेनी चाहिये। इसके बाद इन दोनों ने देर नहीं की और 1999 में बहुत ही सामान्‍य शादी समारोह में महाराष्ट्रियन तरीके से शादी कर ली। 

अपने करियर के शुरुआती दौर में अजय देवगन लड़कियों के दिल पर भी राज किया करते थे। और यही वजह थी कि बॉलीवुड की कई टॉप हीरोइनों के साथ उनके अफेयर की खबरें हमेशा ही बनी रहती थीं। इसमें करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी शामिल हैं जिनका दिल तोड़कर उन्‍होंने काजोल से 1999 में शादी कर ली थी। यहां तक कि इस बात से दु:खी होकर रबीना ने तो सुसाइड करने तक की कोशिश कर डाली थी। 

शादी के बाद एक बार एक फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान अजय ने अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया था कि, 'मैं बहुत चुपचाप रहता था काजोल समझती थी कि मैं घमंडी हूं हम दोनों बहुत कम बातें करते थे लेकिन धीरे से बात शुरू हुई और फिर हम आगे बढ़े हम दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया पहले हम दोस्त बने और फिर एहसास हुआ कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। मैं बहुत बड़े स्तर पर शादी नहीं करना चाहता था इसलिए सब चुपचाप हुआ।' 

करियर

अजय ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1991 में आई फिल्‍म 'फूल और कांटे' से की थी। यह फिल्‍म उस समय सुपरहिट रही थी। इस फिल्‍म में दो मोटरसाइकिलों पर पैर रखकर उनके द्वारा किया गया स्‍टंट आज भी चर्चा का विषय बना रहता है। इस फिल्‍म में किये उनके अभिनय के लिये फिल्‍म फेयर का 'बेस्‍ट मेल डेब्‍यू' का अवार्ड भी मिला था। उनकी अगली फिल्म जिगर (1992) थी, जो बॉलीवुड की मार्शल आर्ट फिल्म थी। इस फिल्‍म में उनके अपोजि़ट करिश्मा कपूर नज़र आई थीं। यह दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई (7 करोड़) करने वाली फिल्म बन गई।

इसके बाद उन्होंने संग्राम (1993), विजयपथ (1994), दिलवाले (1994), सुहाग (1994), नाज़ायज़ (1995), दिलजले (1996) और इश्क (1997) जैसी सफल फ़िल्मों में अभिनय किया। 1998 में, उन्‍होंने महेश भट्ट की बॉलीवुड-ड्रॉमा ज़ख्म में अभिनय किया और उन्हें फिल्म में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। 1999 में, उनकी सबसे चर्चित फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' रिलीज़ हुई जिसमें उन्होंने वनराज का किरदार निभाया था, यह एक ऐसा किरदार था जो अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ मिलाने की कोशिश करता है। इस फिल्‍म से भी उन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी।

इंडस्‍ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि अजय अपनी आंखो से ही सारा अभिनय कर देते हैं। यही कारण है कि अजय ने कई ऐसी फिल्‍में दी हैं जिन्‍होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अजय के द्वारा की गई कुछ अन्‍य फिल्‍में द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, रैनकोट, गंगाजल, युवा, अपहरण ओमकारा, गोलमाल, वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुम्‍बई, राजनीति, सिंघम, सन ऑफ सरदार, बादशाहो, शिवाय और रेड आदि हैं। 

पुरस्‍कार

फिल्‍मों में किये उनके प्रदर्शन के लिये उन्हें अब तक कुल 32 पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर अवार्ड, एक जी सिने अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड्स और स्टारडस्ट अवार्ड शामिल हैं। अभिनय पुरस्कारों के अलावा, देवगन ने बॉलीवुड में अचीवमेंट के लिए राजीव गांधी अवार्ड्स, ईटीसी बॉलीवुड बिजनेस अवार्ड्स में 2010 के सबसे लाभदायक सेलिब्रिटी, जसरत अवार्ड, एनडीटीवी एक्टर ऑफ द ईयर और पद्मश्री अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

Actor

गोलमाल 5 - 2021 ( हिन्दी )

आर आर आर (RRR) - 2020 ( हिन्दी )

सूर्यवंशी - 2020 ( हिन्दी )

भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया - 2020 ( हिन्दी )

द बिग बुल - 2020 ( हिन्दी )

तानाजी-द अनसंग वैरीयर - 2020 ( हिन्दी )

मैदान - 2020 ( हिन्दी )

चाणक्य - 2020 ( हिन्दी )

साढ़े साती - 2020 ( हिन्दी )

लव रंजन नेक्स्ट - 2020 ( हिन्दी )

सत्संग - 2020 ( हिन्दी )

सैय्यद अब्दुल रहीम बायोपिक - 2020 ( हिन्दी )

टोटल धमाल - 2019 ( हिन्दी )

दे दे प्यार दे - 2019 ( हिन्दी )

रेड - 2018 ( हिन्दी )

सिंबा - 2018 ( हिन्दी )

शिवाय - 2017 ( हिन्दी )

गोलमाल अगेन - 2017 ( हिन्दी )

गेस्ट इन लंदन - 2017 ( हिन्दी )

बादशाहो - 2017 ( हिन्दी )

फितूर - 2016 ( हिन्दी )

दृश्यम - 2015 ( हिन्दी )

एक्शन जैक्सन - 2014 ( हिन्दी )

सिंहम रिटर्न्‍स - 2014 ( हिन्दी )

सत्याग्रह - 2013 ( हिन्दी )

नाम - 2013 ( हिन्दी )

हिम्मतवाला - 2013 ( हिन्दी )

सन ऑफ सरदार - 2012 ( हिन्दी )

बोल बच्चन - 2012 ( हिन्दी )

तेज - 2012 ( हिन्दी )

रास्कल्स - 2011 ( हिन्दी )

सिंघम - 2011 ( हिन्दी )

रेडी - 2011 ( हिन्दी )

दिल तो बच्चा है जी - 2011 ( हिन्दी )

गोलमाल 3 - 2010 ( हिन्दी )

वंस उपोना टाइम इन मुंबई - 2010 ( हिन्दी )

राजनीती - 2010 ( हिन्दी )

अतिथि तुम कब जाओगे - 2010 ( हिन्दी )

तीन पत्ती - 2010 ( हिन्दी )

टूनपुर का सुपर हीरो - 2010 ( हिन्दी )

आल द बेस्ट - 2009 ( हिन्दी )

लंदन ड्रीम्ज - 2009 ( हिन्दी )

गोलमाल रिटर्न्स - 2008 ( हिन्दी )

यू मी और हम - 2008 ( हिन्दी )

कैश - 2008 ( हिन्दी )

महबूबा - 2008 ( हिन्दी )

हाल-ए-दिल - 2008 ( हिन्दी )

हल्ला बोल - 2008 ( हिन्दी )

संडे - 2008 ( हिन्दी )

ओमकारा - 2006 ( हिन्दी )

इंसान - 2005 ( हिन्दी )

काल - 2005 ( हिन्दी )

टैंगो चार्ली - 2005 ( हिन्दी )

जमीर: द फायर विदइन - 2005 ( हिन्दी )

मै ऐसा ही हूं - 2005 ( हिन्दी )

शिखर - 2005 ( हिन्दी )

रेनकोट - 2004 ( हिन्दी )

टार्जन: द वंडर कार - 2004 ( हिन्दी )

युवा - 2004 ( हिन्दी )

मस्ती - 2004 ( हिन्दी )

खाकी - 2004 ( हिन्दी )

भूत - 2003 ( हिन्दी )

एलओसी कारगिल - 2003 ( हिन्दी )

परवाना - 2003 ( हिन्दी )

जमीन - 2003 ( हिन्दी )

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह - 2002 ( हिन्दी )

गंगाजल - 2002 ( हिन्दी )

कंपनी - 2002 ( हिन्दी )

हम दिल दे चुके सनम - 1999 ( हिन्दी )

हिंदुस्‍तान की कसम - 1999 ( हिन्दी )

प्यार तो होना ही था - 1998 ( हिन्दी )

गुंडाराज - 1995 ( हिन्दी )

विजयपथ - 1994 ( हिन्दी )


Producer
तुर्रम खान - 2020 ( हिन्दी )

द बिग बुल - 2020 ( हिन्दी )

बिग बुल: द मैन हु सोल्ड ड्रीम्स टू इंडिया - 2020 ( हिन्दी )

तानाजी-द अनसंग वैरीयर - 2020 ( हिन्दी )

छलांग - 2020 ( हिन्दी )

टोटल धमाल - 2019 ( हिन्दी )

हेलीकॉप्टर ईला - 2018 ( हिन्दी )

शिवाय - 2017 ( हिन्दी )

पार्च्ड - 2016 ( हिन्दी )

जय गंगाजल - 2016 ( हिन्दी )

सिंहम रिटर्न्‍स - 2014 ( हिन्दी )

सन ऑफ सरदार - 2012 ( हिन्दी )

बोल बच्चन - 2012 ( हिन्दी )

आल द बेस्ट - 2009 ( हिन्दी )

Director

शिवाय - 2017 ( हिन्दी )

यू मी और हम - 2008 ( हिन्दी )

Followers