11 Jan 2020

जब बड़े पर्दे पर छा गए टीवी की दुनिया के ये सितारे, खूब कमाया नाम


छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर आसान नहीं है. इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी कभी किस्मत अच्छी रही या फिर जिन्होंने धीरे-धीरे मेहनत करते हुए बड़े पर्दे पर मुकाम हासिल कर लिया. छपाक में विक्रांत मैसी हो या फिर तानाजी: द अनसंग वॉरियर में शरद केलकर, दोनों ने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की. अच्छी खासी पहचान के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया और देखते-देखते बड़े सेलेब्स के साथ फिल्म में लीड करने का मौका मिला.


विक्रांत मैसी
कलर्स के बालिका वधू, मिर्जापुर जैसे शोज से पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी आज फिल्मों में भी जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले 2013 में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह के साथ लुटेरा में काम किया. इसके बाद वे दिल धड़कने दो, हाफ गर्लफ्रेंड, लिपस्ट‍िक अंडर माय बुर्का, ए डेथ इन द गूंज में नजर आए. अब दीपिका पादुकोण के साथ वे छपाक में मेल लीड के रोल में हैं.


शरद केलकर
टीवी सीरियल सात फेरे से पॉपुलर होने वाले शरद केलकर यूं तो फिल्मों में पहले भी नजर आ चुके हैं, लेकिन दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला उनके करियर के लिए लकी साबित हुई. उन्होंने हलचल, 1920 इविल रिटर्न्स, हीरो, रॉकी हैंडसम, रुस्तम, मोहेनजोदाड़ो, भूमि, हाउसफुल 4 में काम किया है. हाल ही में उन्होंने तानाजी: द अनसंग वॉरियर में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाया है. जल्द ही वे लक्ष्मी बॉम्ब में भी नजर आएंगे.


मृणाल ठाकुर
मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां, कुमकुम भाग्य, नागिन टीवी सीरियल्स से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अब फिल्मों में भी अच्छा नाम कर रही हैं. जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस और ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 में फीमेल लीड में मृणाल ने दर्शकों का दिल जीत लिया. नेटफ्ल‍िक्स मूवी घोस्ट स्टोरीज में भी उनके रोल ने तारीफें बटोरी है. 


मोना सिंह
जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह छोटे पर्दे पर ही नहीं बड़े पर्दे पर भी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने पहली बार थ्री इडियट्स में आमिर खान और करीना कपूर के साथ काम किया था. अब दूसरी बार वे फिर से करीना और आमिर के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.


मौनी रॉय
टीवी सीरियल्स में काफी पॉपुलर मौनी रॉय अब बड़े पर्दे पर भी नजर आ रही हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवों के देव महादेव, नागिन में बेहतरीन अभिनय के बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किए. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ गोल्ड, KGF: चैप्टर 1, रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना में बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.


रोनित रॉय
बालाजी टेलीफिल्म्स की कसौटी जिंदगी की से घर-घर में मिस्टर बजाज के नाम से फेमस रोनित रॉय फिल्मों में भी बड़ा नाम बन चुके हैं. उन्होंने 1992 में जान तेरे नाम फिल्म से एक्ट‍िंग की शुरुआत जरूर की लेकिन उन्हें टीवी ऑडियंस ने उन्हें ज्यादा सराहा. रोनित रॉय हलचल, शूटआउट ऐट वडाला, बॉस, 2 स्टेट्स, अगली, डोंगरी का राजा, काबिल, सरकार 3, मशीन, मुन्ना माइकल, लखनऊ सेंट्रल, लवयात्री, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आए. अब उनकी आने वाली फिल्मों में वे हंगामा 2, शमशेरा में देखे जा सकते हैं.


सुशांत सिंह राजपूत
पवित्र रिश्ता सीरियल से मासूम और ईमानदार इमेज बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत अब बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखते हैं. पहली ही हिट फिल्म काई पो छे से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाले सुशांत धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगे. उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी, राबता, केदारनाथ, छिछोरे फिल्मों में काम किया है.


प्राची देसाई
कसम से सीरियल से एक्ट‍िंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई अब बॉलीवुड का चमकता सितारा बन चुकी हैं. उन्होंने रॉक ऑन, लाइफ पार्टनर, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तेरी मेरी कहानी, बोल बच्चन, आई, मी और मैं, एक विलेन, अजहर, रॉक ऑन 2 में फीमेल लीड का किरदार निभाया है. सभी फिल्मों में लोगों ने उनकी एक्ट‍िंग को सराहा है.

Source - Aaj Tak 

Followers