14 Jan 2020

आमिर खान



आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन ओर उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के एक भाई भी हैं जिनका नाम फैजल खान है। आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है। उनके परिवार के कई सदस्‍य फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े रहे हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्‍म निर्माता थे। उनके अंकल नासिर हुसैन निर्माता-‍निर्देशक थे। उनके भांजे इमरान खान भी मौजूदा वक्‍त में हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अभिनेता हैं।

पढ़ाई-

आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई थी। इसके बाद आठवीं कक्षा तक वे सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और नवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की। उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की।

शादी-

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं। लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है। रीना दत्ता से तलाक होने के बाद उनकी शादी किरन राव से हुई। 5 दिसंबर 2011 को इस दंपत्ति ने घोषणा की कि उनके घर आजाद राव खान का जन्म हुआ है।

करियर-

मुख्य अभिनेता के तौर पर उन्होंने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से शुरूआत की जो कि उस समय की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इसके बाद आमिर ने कई फिल्में की जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए पैमाने बनाए।

प्रसिद्ध फिल्में-

कयामत से कयामत तक, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, सीक्रेट सुपरस्‍टार आदि हैं।

आने वाली फिल्‍में-

उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि आमिर ओशो की बायोपिक और सल्‍यूट में नजर आ सकते हैं।

पुरस्‍कार- 

आमिर खान को उनके शानदार अभिनय के लिये कई पुरस्‍कार दिये जा चुके हैं उनमें से भारत सरकार द्वारा उन्‍हें 2003 में पद्मश्री, 2010 में पद्म भूषण पुरस्‍कार दिये गये हैं जो प्रमुख हैं इसके अलावा उन्‍हें 2013 में मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय उर्दू विश्‍वविद्यालय द्वारा डॉक्‍टरेट की उपाधि भी दी जा चुकी है। आमिर खान की फिल्‍मों को चीन में भी काफी पसंद किया जाता है फिल्‍मों में उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से 2017 में चीन की सरकार ने उन्‍हें नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया के सम्‍मान से सम्‍मानित किया।

Actor

मोगुल - 2020 ( हिन्दी )

लाल सिंह चड्ढा - 2020 ( हिन्दी )

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान - 2018 ( हिन्दी )

सीक्रेट सुपरस्टार - 2017 ( हिन्दी )

दंगल - 2016 ( हिन्दी )

पीके - 2014 ( हिन्दी )

धूम 3 - 2013 ( हिन्दी )

तलाश - 2012 ( हिन्दी )

डेल्ही बैली - 2011 ( हिन्दी )

धोबी घाट - 2011 ( हिन्दी )

3 इडियट्स - 2009 ( हिन्दी )

तारे जमीन पर - 2007 ( हिन्दी )

रंग दे बसंती - 2006 ( हिन्दी )

फना - 2006 ( हिन्दी )

मंगल पाण्डेय: द राइजिंग - 2005 ( हिन्दी )

दिल चाहता है - 2001 ( हिन्दी )

लगान - 2001 ( हिन्दी )

मेला - 2000 ( हिन्दी )

सरफरोश - 1999 ( हिन्दी )

अकेले हम अकेले तुम - 1995 ( हिन्दी )

राजा हिन्दुस्तानी - 1995 ( हिन्दी )

अंदाज अपना-अपना - 1994 ( हिन्दी )

परम्परा - 1993 ( हिन्दी )

दौलत की जंग - 1992 ( हिन्दी )

दिल है के मानता नहीं - 1991 ( हिन्दी )

दिल - 1990 ( हिन्दी )

राख - 1989 ( हिन्दी )

यादों की बारात - 1973 ( हिन्दी )

Producer

सीक्रेट सुपरस्टार - 2017 ( हिन्दी )

तलाश - 2012 ( हिन्दी )

डेल्ही बैली - 2011 ( हिन्दी )

धोबी घाट - 2011 ( हिन्दी )

पीपली लाइव - 2010 ( हिन्दी )

जाने तू...या जाने ना - 2008 ( हिन्दी )

तारे जमीन पर - 2007 ( हिन्दी )

लगान - 2001 ( हिन्दी )

Director

तारे जमीन पर - 2007 ( हिन्दी )

Singer

फना - 2006 ( हिन्दी )

मंगल पाण्डेय: द राइजिंग - 2005 ( हिन्दी )

मेला - 2000 ( हिन्दी )

Followers