बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे होते हैं जो अपने ऊपर स्टारडम हावी नहीं होने देते और करियर के चढ़ते ग्राफ के बावजूद प्रोफेशनल की जगह पर्सनल लाइफ चुनते हैं. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस का बर्थडे है जिन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ की जगह पर्सनल को चुना. हम बात कर रहे हैं नम्रता शिरोडकर.
नम्रता ने साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली संजय दत्त की फिल्म वास्तव से.
संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म वास्तव में नम्रता लीड रोल में थीं और फिल्म में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई तो नम्रता भी रातोरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया.
नम्रता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के बाद तेलुगु फिल्मों की तरफ पैर बढ़ाया. नम्रता ने तेलुगु फिल्म वामसी साइन की और इसमें उनके को-स्टार थे महेश बाबू. महेश बाबू की ये पहली फिल्म थी.
फिल्म की शूटिंग खत्म हुई, लेकिन तबतक नम्रता खुद से चार साल छोटे महेश बाबू को दिल दे चुकी थीं. दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और अंत में शादी करने का फैसला किया.
10 फरवरी 2005 को नम्रता और महेश बाबू ने शादी की और तबसे नम्रता ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को त्याग दिया. इसी साल नम्रता ने अपने पहले बेटे गौतम को जन्म दिया.
इसके बाद 20 जुलाई 2012 को नम्रता ने अपनी बेटी सितारा को जन्म दिया. अब वह अपने परिवार में पूरी तरह खुश हैं और अपने फैन्स के साथ लगातार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
वहीं, नम्रता के साथ अपनी पहली फिल्म करने के बाद से महेश बाबू का करियर ग्राफ लगातार चढ़ता गया. आज महेश बाबू को साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है. नम्रता भी महेश की हर फिल्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं.
Source - Aaj Tak