12 Nov 2019

लगभग 25 साल तक किया काम फिर इस एक रोल से अमर हो गए थे अमजद खान


शोले मूवी को इंडस्ट्री की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार किया जाता है. वैसे तो इस फिल्म के सभी किरदार अमर थे मगर इसके बावजूद जिस एक किरदार को इस फिल्म से सबसे ज्यादा फेम और फायदा मिला वो था गब्बर का किरदार. डाकू के रोल में अमजद खान ने इतना शानदार काम किया की वे इंडस्ट्री में विलन की नई परिभाषा बन गए.

बहुत लोगों को इस बात का भ्रम है कि शोले अमजद खान की पहली फिल्म थी. मगर ये सच्चाई नहीं है. अमजद खान ने शोले की रिलीज के 25 साल पहले ही फिल्मों में अभिनय की शुरुआत कर दी थी. अमजद खान का जन्म 12 नवंबर, 1940 को पेशावर में हुआ था. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्टर के करियर के बारे में कुछ बातें.

दरअसल अमजद खान ने साल 1951 में नाजनीन फिल्म से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अब दिल्ली दूर नहीं, माया और हिंदुस्तान की कसम जैसी फिल्मों में काम किया. इस सफर में उन्हें 25 साल लगे और संघर्ष जारी रहा.

बता दें कि शोले में गब्बर के रोल के लिए अमजद खान पहली पसंद नहीं थे. शोले में गब्बर के किरदार के लिए डैनी डेन्जोंगपा को साइन किया गया था, लेकिन कुछ डेट्स ना मिलने के चलते बाद में इस किरदार के लिए अमजद खान का नाम फाइनल हुआ. अमजद खान की भारी भरकम आवाज में फिल्म के डायलॉग्स ने फिल्म को पॉपुलर बनाने में अहम रोल अदा किया.

हो गया था बड़ा हादसा-

अमजद खान की मौत 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई. इस हार्ट अटैक की वज‍ह बना एक बड़ा हादसा. दरअसल जब अमजद The Great Gambler फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई-गोवा हाईवे से जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वह कोमा में चले गए. कुछ समय बाद वह कोमा से तो बाहर आ गए थे लेकिन इस एक्सीडेंट के बाद उनका वजन बढ़ने लगा और आखि‍रकार साल 1992 में उनका हार्ट फेल होने से निधन हो गया.

Source - Aaj Tak 

Followers