7 Sept 2019

आलिया-जायरा का 'भाई' है ये एक्टर, कई बड़े प्रोजेक्ट्स में आया नजर



बॉलीवुड में एक नया चेहरा तेजी से उभर रहा है और इस नए क्यूट से चेहरे वाले एक्टर का नाम है रोहित सराफ. रोहित ने साल 2016 में आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्टारर फिल्म डियर जिंदगी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.




अपने अभी तक के छोटे से करियर में रोहित सराफ ने बॉलीवुड के नामी और टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम कर लिया है. रोहित ने फिल्म डियर जिंदगी में आलिया भट्ट के छोटे भाई किड्डो का रोल निभाया था.


उनकी दूसरी फिल्म रानी मुखर्जी के साथ थी. रानी की फिल्म हिचकी में उन्होंने एक नकचढ़े अमीरजादे स्टूडेंट का किरदार निभाया था. फिल्म के लिए उनके काम को सराहा भी गया था.



रोहित ने बॉलीवुड में आने से पहले KFC और डिज्नी के लिए मॉडलिंग की है. इसके अलावा उन्होंने 6 सालों तक प्रोफेशनल डांसर के तौर पर भी काम किया है.


रोहित सराफ, बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने नॉर्वे की डायरेक्टर इरम हक की फिल्म व्हाट विल पीपल से में आमिर का किरदार निभाया था. इस फिल्म को 42वें टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था.



रोहित जल्द ही प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वे जायरा वसीम के भाई का किरदार निभा रहे हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. इसमें भारत की लेखिका आयशा चौधरी की जिंदगी को दिखाया जाएगा.

Source - Aaj Tak 

Followers