4 Sept 2019

खुशी-बोनी कपूर के बाद सिंगापुर रवाना हुईं जाह्नवी, श्रीदेवी से जुड़ी है वजह



खुशी कपूर को सोमवार के दिन बोनी कपूर संग मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. खुशी और बोनी दोनों को खास वजह से सिंगापुर रवाना हुए हैं. मंगलवार को खुशी कपूर और बोनी कपूर के बाद जाह्नवी कपूर भी सिंगापुर के लिए निकल गईं.






कपूर पर‍िवार के सिंगापुर जाने के पीछे वजह हैं श्रीदेवी. दरअसल, 4 सितंबर को सिंगापुर के मैडम तुसाद में श्रीदेवी का वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया जाएगा.



श्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यू को मिस्टर इंडिया फिल्म के गेटअप ने प्रेरित रखा गया है. उनके लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.


बोनी कपूर ने मंगलवार को स्टैच्यू के अनावरण की जानकारी देते हुए लिखा, श्रीदेवी हमेशा दिलों में हमेशा रहेंगी लेकिन मिलियन फैंस के दिलों में भी हैं. मैं बेसब्री से मैडम तुसाद में श्रीदेवी के स्टैच्यू का अनावरण करने के लिए इंतजार कर रहा हूं .




जाह्नवी कपूर इन द‍िनों फिल्म करग‍िल गर्ल गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर काम कर रही हैं. शूटिंग शेड्यूल से वक्त निकालकर जाह्नवी कपूर सिंगापुर रवाना हुई हैं.



कपूर परिवार के लिए ये बेहद गर्व और भावुक होने वाला पल है. श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में रहा था.

GST सुविधा केंद्र. आज GST सुविधा केंद्र खोलकर हर महीने 25000 से 100000 के बीच कमाएं। पेशेवर सहायता और प्रशिक्षण के साथ मासिक आय का अवसर। हमारे बैकएंड कार्यालय की सहायता से, आप अपने ग्राहकों को GST सेवाएँ, लेखा सेवाएँ, कर सेवाएँ, आयकर सेवाएँ, कंपनी से संबंधित सेवाएँ और अन्य सभी व्यावसायिक सेवाएँ प्रदान करेंगे। आज आप आवेदन कर सकते हैं।GSK



श्रीदेवी का स्टैच्यू उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

Source - Aaj Tak 

Followers