22 Sept 2019

15 साल पहले कुछ ऐसे दिखते थे आयुष्मान, इस तरह तय किया स्टारडम का सफर


आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. वे इंडस्ट्री में अपना एक अलग मकाम स्थापित कर चुके हैं और उनकी 15 साल पहले की तस्वीर साफ करती है कि उन्होंने सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने से पहले काफी लंबा सफर तय किया है. उन्होंने 2004 में एमटीवी रोडीज का सीजन 2 जीता था. इससे पहले सीजन को टीवी एक्टर और अब इस रियलिटी शो का महत्वपूर्ण भूमिका हिस्सा बन चुके रणविजय ने जीता था. आयुष्मान को अपने इंटरव्यू के दौरान जजेस से काफी सुनने को भी मिला था लेकिन आखिरकार अपने स्वीट चेहरे और शातिराना अंदाज के चलते वे इस शो को जीतने में कामयाब रहे थे.




इस शो के बाद ही उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी शुरू हो गया था. वे एंकर के तौर पर दिखने लगे और पर्सनल ग्रूमिंग उनकी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन गया. आयुष्मान पिछले काफी समय से जिम और दूसरी हेल्दी लाइफस्टायल को भी अपना चुके हैं और साल 2012 में जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन तले बेहद अलग फिल्म के साथ अपने फिल्म करियर की शुरुआत की.

साल 2017 से भले ही आयुष्मान खुराना ने अपने करियर को फोर्थ गियर में डालकर बैक टू बैक 4 हिट फिल्में दे दी हों लेकिन साल 2012 में अपनी पहली ही फिल्म से स्पर्म डोनर का बेहद अनूठा और बेहद बोल्ड किरदार सहजता से निभाकर वे अपनी काबलियित से लोगों को परिचित करा चुके थे.

दो सालों में बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, बधाई हो और अंधाधुन जैसी फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया और साल 2019 में वे एक ऐसे ब्रैंड के तौर पर शुमार हो चुके हैं जो बेहद गंभीर आर्टिकल 15 के जरिए भी लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और सफल हो रहे हैं. आयुष्मान अब एक सीरियस एक्टर के तौर पर स्थापित हो चुके हैं जिनकी फिल्मों को काफी अच्छी ओपनिंग भी मिलने लगी है और वे अपने सब्जेक्ट्स के सहारे गंभीर सिनेमा और मेनस्ट्रीम फिल्मों के कल्चर को खत्म करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

Source - Aaj Tak 

Followers