8 Aug 2019

नाना के पार्थिव शरीर के साथ नंगे पांव चलते दिखे ऋतिक रोशन, बच्चों संग इमोशनल नजर आईं Ex-Wife सुजैन खान


बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नाना जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने ने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली। फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश 92 साल के थे। फिल्म इंडस्ट्री को ओम प्रकाश ने कई सुपरहिट फिल्में दी थी। वो एक जाने- माने प्रोड्यूसर और निर्देशक थे। बतौर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश ने आखिर क्यूं, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, आदमी खिलौना है जैसी बेहतरीन फिल्में दी।

आपको बता दें कि ओम प्रकाश के निधन से रोशन परिवार काफी गम में है। ऐसे में सबसे ज्यादा दुखी और परेशान ऋतिक लगे, क्योंकि ऋतिक अपने नाना के बहुत करीब थे। इसलिए ऋतिक रोशन ने ही अपने नाना को मुखाग्नि भी हैं। जे ओम प्रकाश का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में पवन हंस श्मशान स्थल पर हुआ। जहां पूरा रोशन परिवार दिखाई दिया। इस दौरान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी इस गम में ऋतिक का साथ देने लिए उनके साथ दिखाई दीं।




सामने आई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ऋतिक के नाना की अंतिम यात्रा में नंगे पाव चलते हुए दिखें। उनके पिता राकेश रोशन जे ओम प्रकाश की अर्थी को कान्हा देते हुए नजर आए। वहीं सुजैन भी अपने दोनों बच्चों के साथ नाना ससुर अंतिम विदाई में शामिल हुईं। इस दौरान सुजैन सफेद पैंट और टी शर्ट में नजर आईं।






आपको बता दें कि ऋतिक और सुजैन का भले ही तलाक हो चुका हो लेकिन इन दोनों की बीच अब भी बहुत अच्छे रिश्ते हैं। यही वजह है जो ऋतिक और सुजैन खान को अक्सर साथ में देखा जाता है। वहीं जब भी ऋतिक कोई परेशानी होती है सुजैन उनके साथ एक अच्छे दोस्त के रुप में शामिल हो जाती हैं। 




बता दें कि फिल्ममेकर के अंतिम संस्कार में पूरे रोशन परिवार (Roshan Family) के संग बॉलीवुड (Bollywood) के भी कई बड़े नाम शामिल हु। अमिताभ बच्चन , धर्मेंद्र , जितेंद्र , अभिषेक बच्चन , प्रेम चोपड़ा और कुणाल कपूर जैसे नाम उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Source - Aaj Tak

Followers