दोस्त और दोस्ती ये हर किसी की जिंदगी में बहुत अहम होते हैं और बॉलीवुड ने भी कई बार दोस्ती की ऐसी अनूठी कहानियों को पर्दे पर उतारा है जो सभी के दिलों को छू गईं. 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दोस्ती को लेकर नई परिभाषाएं गढ़ीं.
3 इडियट्स:
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कॉलेज वाली दोस्ती का वो स्तर दिखाया है जिसने करोड़ों को एंटरटेन किया. कभी सबकी आंखें नम हो गईं तो कभी सब खिलखिलाकर कर हंस दिए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी थी.
काई पो चे:
सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध स्टारर ये फिल्म तीन ऐसे दोस्तों के बारे में थे जिन्हें धर्म और राजनीति ने बांट दिया. लेकिन अगर दोस्ती पक्की हो तो उतार चढ़ावों के बाद एक बार फिर से सब कुछ सामान्य हो जाता है.
गुंडे:
फिल्म की कहानी साल 1970 के बैकड्रॉप में कोलकाता में बुनी गई है. फिल्म में रणवीर सिंह बिक्रम का किरदार निभा रहे हैं और अर्जुन कपूर बाला का. इन दोनों की दोस्ती के बीच में हैं प्रियंका चोपड़ा जिसे दोनों पाना चाहते हैं. कई चीजों को लेकर होने वाले टशन के बीच ये लव ट्राएंगल कैसे सॉल्व होगा ये फिल्म में एक दिलचस्प हिस्सा है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर:
करण जौहर की बनाई ये क्लासिक फिल्म लव, एक्शन ड्रामा और रोमांस की अनूठी कहानी थी. फिल्म एक अच्छी एंटरटेनर होने के साथ-साथ आपको कॉलेज के दिनों में ले जाती है.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा:
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दोस्ती के लिए सलाम कह सकते हैं. ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल स्टारर ये फिल्म झगड़े, दोस्ती, प्यार और मस्ती की मिली जुली फीलिंग है.
Source - Aaj Tak