सितारों के मशहूर बच्चों में एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव का नाम भी प्रमुखता से शामिल हो चुका है. आरव को अक्सर फैमिली और दोस्तों के साथ देखा जाता है. आरव को मुंबई के जुहू में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. सैलून में उन्होंने अपना नया हेयरकट कराया. हेयरकट में आरव स्मार्ट लग रहे हैं.
आरव का लुक काफी कैजुअल दिखा. उन्होंने ग्रे टीशर्ट के ऊपर जैकेट पहन रखा था. आरव ग्रे शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहन रखे थे.
आरव का नया हेयरकट उन पर काफी सूट कर रहा है. पैपराजी के सामने आरव हमेशा सहज रहते हैं. वह मुस्कुराते हुए सैलून के बाहर निकलते नजर आए.
आरव अभी अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं. इस समय आरव लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आरव एक्टर बनने के इच्छुक हैं, लेकिन अक्षय ने डीएनए को एक इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल आरव अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं.
अक्षय ने कहा था, ''मुझे नहीं पता कि आरव इंडस्ट्री में जाना चाहता है या नहीं. मैं उससे जबरदस्ती नहीं कर रहा. आजकल के बच्चों के पास खुद का दिमाग है. मेरा बेटा भी कोई अलग नहीं है. मेरे बच्चे जैसे हैं मैं उन्हें वैसा ही रहने देना चाहता हूं."
बता दें कि आरव अपना अधिकतर समय फैमिली के साथ बिताना पसंद करते हैं. इसके अलावा उनकी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान से भी अच्छी दोस्ती है.
हाल ही में आरव और इब्राहिम खान साथ में डे आउट करते नजर आए थे. दोनों को मुंबई के एक पॉपुलर रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. रेस्टोरेंट से बाहर निकलने के बाद दोनों को एक ही कार ही में बैठकर जाते देखा गया था.
Source - Aaj Tak