22 Sept 2019

श्रीदेवी ने ठुकराया था फिल्म जुरासिक पार्क में काम करने का ऑफर, ये थी वजह



श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया वो शायद ही किसी दूसरी एक्ट्रेस ने किया हो. 80-90 के दशक में वे एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्हें फर्स्ट लेडी सुपरस्टार कहा गया था. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को मद्रास में हुआ था. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

एक समय ऐसा था जब श्रीदेवी अपने करियर की पीक पर थीं. वो लगातार बॉलीवुड की सफल फिल्मों में काम कर रहीं थी और एक के बाद एक उनकी सारी फिल्में सुपरहिट साबित हो रही थीं.





उनकी पॉपुलैरिटी देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में बढ़ रही थी. इसी दौरान उन्हें हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुरासिक पार्क में काम करने का मौका मिला था.



फिल्म के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग उन्हें फिल्म में एक छोटी सी भूमिका देना चाहते थे. मगर श्रीदेवी ने व्यस्तता के चलते और बॉलीवुड में अपने बढ़ते रुतबे को देखते हुए इस फिल्म में काम करने से इंकार क दिया था.



इसके पीछे का कारण ये बताया गया कि श्रीदेवी को उस समय बड़ी-बड़ी बॉलीवुड प्रोजेक्ट के ऑफर मिल रहे थे. वो इन फिल्मों को छोड़ना नहीं चाहती थीं और पूरी तरह से अपना ध्यान बॉलीवुड फिल्मों पर ही केंद्रित करना चाहती थीं, जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करना मुनासिब नहीं समझा.



बता दें कि जुरासिक पार्क अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. फिल्म ने दुनियाभर में अपनी धाक जमाई. फिल्म को बेस्ट साउंड और विजुअल इफेक्ट के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिले.



फिल्म में सैम नील, जैफ गोल्डब्लम और रिचर्ड अट्टेंबोरौघ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म के चार भाग आ चुके हैं. इस साल जून में फिल्म का पांचवा भाग रिलीज होने के लिए तैयार है.



श्रीदेवी अपने काम के प्रति काफी डेडिकेटेड थीं. इस बात से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है. ना जाने कहां से आई है गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें 103 डिग्री बुखार था. इसके बाद भी उन्होंने पूरी एनर्जी के साथ काम किया था.

Source - Aaj Tak 

Followers