22 Sept 2019

पहली फिल्म में रितेश से हुआ था जेनेलिया को प्यार, 9 साल बाद लिए सात फेरे



जेनेलिया डिसूजा का जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था. जेनेलिया ने तुझे मेरी कसम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके अपोजिट रिदेश देशमुख थे. बाद में जाकर जिससे उन्होंने शादी भी की. जेनेलिया के जन्मदिन पर बता रहे हैं कैसी रही है दोनों की प्रोफेशनल और पर्सनल बॉन्डिंग.








रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख को शादी किए लंबा वक्त हो चुका है. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक पसंद करते हैं. दोनों ने साल 2012 में शादी की थी.


बता दें कि रितेश और जेनेलिया के दो बच्चे भी हैं. दोनों ने 2003 में तुझे मेरी कसम से साथ काम शुरू किया था. दोनों 2004 में मस्ती, 2012 में तेरे नाल लव हो गया और 2014 में लाई भारी नामक फिल्म में साथ काम करते नजर आ चुके हैं.



दोनों के साथ ये इत्तेफाक भी जुड़ा है कि साल 2003 में दोनों कलाकारों ने साथ में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए. वक्त के साथ दोनों के रिश्ते गहरे होते गए.



साल 2019 में दोनों की शादी के 7 साल भी पूरे हो गए. इस मौके पर जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडेल पर रितेश संग फोटो शेयर की थी. दोनों बॉलीवुड के सबसे सफल जोड़ियों में गिने जाते हैं.




जेनेलिया ने एक दफा रितेश के बारे में बात करते हुए कहा था- जबसे मैंने रितेश से शादी की है तब से वे हमेशा मेरी मुस्कराहट की वजह रहे हैं. अब मुझे एहसास होता है कि मुझे किसी परसेप्शन की जरूरत भी नहीं है.




इस शख्स के साथ समय बिताने के साथ मुझे ऐसा लगा कि अगर मैं कोई परसेप्शन बनाती भी तो वो ऐसा ही होता. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं रितेश, आगे हमें और भी खुशियां साथ में बांटनी है. ऐसे ही हम सुख-दुख साथ में शेयर करेंगे और हमेशा साथ जीते रहेंगे.

Source - Aaj Tak 

Followers