रिश्ते में दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा ने साउथ इंडियन एक्टर आर्या से शादी कर ली है. कपल के ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनका शादी करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हैदराबाद में हुई. एक्ट्रेस सायरा बानो भी शादी में शरीक होने पहुंची थीं.
तस्वीर में सायशा और आर्या मेहमानों संग फोटो पोज देते हुए नजर आए. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फोटो में आर्या मैरिज कॉन्ट्रैक्ट यानि निकाहनामा साइन करते हुए. दोनों की लव स्टोरी फिल्म गजनीकांत की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी.
फोटो में सायशा भी निकाहनामा साइन कर रही हैं. तस्वीर में दिग्गज अदाकारा सायरा बानो भी नजर आ रही हैं.
सायशा को अंगूठी पहनाते हुए आर्या. गौरतलब है कि सायशा ने अजय देवगन स्टारर मूवी शिवाय से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन ये फिल्म बॉलीवुड में उनके करियर को खास रफ्तार नहीं दिला पाई.
तस्वीर में सायशा अपनी मां शाहीन बानो के साथ दिखीं. सायशा के पिता जाने-माने अभिनेता और प्रोड्यूसर सुमित सहगल हैं. बता दें, सायशा ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वानामगन से डेब्यू किया था. वे गजनीकांत, कडाईकुटी सिंघम में काम कर चुकी हैं.
कपल की शादी में साउथ इंडियन सिनेमा के सेलेब्स ने शिरकत की. एक्टर कार्तिक शिवकुमार शादी में अपने भाई के साथ पहुंचे. वहीं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कपल के प्री-वेडिंग बैश में पहुंचे थे.
डिंग बैश में बी-टाउन स्टार्स भी शामिल हुए थे. संजय दत्त, खुशी कपूर, आदित्य पंचोली कपल को बधाई देने पहुंचे थे.
Source - Aaj Tak