बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) जिस पर मेहरबान होते हैं उसकी किस्मत चमक जाती है. बॉलीवुड में कई एक्टर-एक्ट्रेस को सलमान खान (Salman Khan)ने गाइड किया है, जिसकी बदौलत उन्होंने नई ऊंचाइयों को छुआ है. सलमान खान (Salman Khan) अपने चहेते लोगों को ना सिर्फ फिल्मों के लिए गाइड करते हैं बल्कि उन्हें जिम में एक्सरसाइज के लिए भी प्रेरित करते हैं. सलमान खान ( Salman Khan) ही वह शख्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में बॉडी बिल्डिग का ट्रेंड लाया. अब खबर है कि सलमान खान द्वारा प्रशिक्षित किया गया एक और एक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाला है. बॉलीवुड में अब डेब्यू करने जा रहे इस शख्स का नाम जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) है, जो फिल्म 'नोटबुक' (NoteBook) के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं
जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने खुद को इस नई दुनिया के लिए तैयार कर लिया है और सही लुक पाने के लिए उन्हें कठिन सत्र से भी गुजरना पड़ा है. वर्ष 2007 से 2009 के बीच में स्थापित इस फिल्म के साथ जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल अभिनय की दुनिया में शुरुआत कर रहे है.