15 Feb 2019

Gully Boy Box Office Collection: दूसरे दिन इतना कमा सकती है फिल्म

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय गुरुवार को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो गई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्र‍िया मिली. ज्यादातर रिव्यूअर्स ने कहानी को साधारण बताया. हालांकि, आलिया और रणवीर की अदाकारी को सराहा गया. फिल्म को वैलेंटाइन्स डे का फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई थी. इस लिहाज से एक्सपर्ट का मानना था कि ये 12-15 करोड़ रुपए के बीच ओपनिंग कर सकती है. अब दूसरे दिन की बात करें तो एक्सपर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को वर्किंग डे होने के कारण फिल्म का कारोबार घट सकता है. फिल्म 10-12 करोड़ के बीच सिमट सकती है.

रणवीर ने अपने किरदार के कारण दर्शकों की कहानी के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी थी. गली बॉय में वे धारावी के स्लम में रहने वाले ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहता है और फेमस रैपर बनना चाहता है. रणवीर के किरदार का नाम मुराद है. रणवीर के लुक के बारे में हेयर स्टाइलिस्ट अवन बताती हैं कि "यह फिल्म जिन रैपर्स पर आधारित है. मैं खुद उनसे मिलने धारावी गई थी. इस दौरान मैंने उनकी हेयर स्टाइल को करीब से देखा और समझा."

अवन के हवाले से पिंकविला की एक रिपोर्ट में लिखा है, "सभी रैपर्स की हेयर स्टाइल इंटरनेशनल रैपर्स से काफी प्रभावित थी. लेकिन, कहीं न कहीं साधारण पृष्ठभूमि की झलक भी दिख रही थी. इस स्टडी के बाद मैंने समझा कि फिल्म में रणवीर की हेयर स्टाइल बहुत ही साधारण रखनी होगी. बाल थोड़े बिखरे हो और आसानी से मूव हो सके, इस पर काम करना होगा. मैंने बिलकुल वैसा ही किया. हालांकि फिल्म में रणवीर की हेयर स्टाइल काफी अच्छी लग रही है और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं.''

क्या है कहानी ?

गली बॉय रिलीज हो चुकी है. यह एक म्यूजिकल ड्रामा है. इसमें रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी है. फिल्म की कहानी मुंबई की गलियों में अपने टैलेंट को ढूंढ़ते हुए दो रैपर डिवाइन और नेजी के जीवन से प्रभावित है. फिल्म में आलिया भट्ट, कल्कि कोचालीन और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य किरदार में है. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इससे पहले उन्होंने जिंदगी मिलेगी न दोबारा और दिल धड़कने दो का डायरेक्शन किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Source- AajTak

Followers