पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर चर्चा हैं. इसकी वजह उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट है. जो ये बताता है कि वो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की सबसे बड़ी फैन है. एक्ट्रेस ने अपने घर के फ्रिज पर चिपके एक मैगनेट की फोटो शेयर की है जिसमें गोविंदा की फिल्म कुली नंबर-1 के फेमस गाने के बोल ''तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं'' लिखा है.
तस्वीर शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा- ''घर के फ्रिज पर चिपका ये मेरा फेवरेट मैगनेट है.'' बता दें, ये आइकॉनिक सॉन्ग आज भी लोगों की जुबां पर है. इस गाने के लिरिक्स काफी पॉपुलर हुए थे. सॉन्ग ''मैं तो रस्ते से..'' गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था. माहिरा खान के इस मेजदार इंस्टा पोस्ट पर लोगों के फनी रिएक्शन आ रहे हैं. लेकिन यहां भी आलोचकों की कमी नहीं रही.
कई ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को एक बार फिर बॉलीवुड के प्रति अपना झुकाव दिखाने के लिए लताड़ा है. एक यूजर ने लिखा- बस बॉलीवुड के दिग्गजों के आगे पीछे ही घूमना आता है इसको. दूसरे ने लिखा- हिंदी फिल्मों और गानों को प्रमोट करना छोड़ दो पाकिस्तानियों. अपने गाने हमारे बहुत अच्छे हैं.
Source- Aaj Tak