एक अनजान फोटोग्राफर की खींची गई कुछ बच्चों की मासूम तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में कुछ बच्चे सेल्फी लेने जैसा पोज दे रहे हैं. हालांकि सेल्फी लेने वाले बच्चे के हाथ में फोन नहीं बल्कि हवाई चप्पल है. इन पांच बच्चों की तस्वीर को अनुपम खेर, बोमन ईरानी और सुनील शेट्टी समेत तमाम दिग्गज कलाकारों ने शेयर किया है.
इस फोटो शेयरिंग चेन की शुरुआत अनुपम खेर से हुई जिन्होंने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "चीजें उनके लिए सर्वश्रेष्ठ हो जाती हैं जिन्हें पता है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ किस तरह बनाया जा सकता है." इसके बाद अन्य कई कलाकारों ने इस तस्वीर को शेयर किया और साथ में अपने विचार लिखे.
एक्टर बोमन ईरानी ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "आप सिर्फ उतने ही खुश हैं जितने खुश आप होना चाहते हैं." ये एक ऐसी कहावत है जो सभी के लिए समान रूप से सच है. मैं दावे से कह सकता हूं कि यह सेल्फी तस्वीर बाकी सभी सेल्फियों से ज्यादा लाइक्स डिजर्व करती है.
एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "ये तस्वीर मिल गई जिसे मुझे शेयर करना ही था. खुशी सचमुच दिमाग की एक अवस्था है. हालांकि अमिताभ बच्चन का इस तस्वीर को लेकर बिलकुल ही अलग नजरिया सामने आया और उन्होंने तस्वीर शेयर करने के बजाय इस बारे में अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा कर दिए.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, "आम आदमी अब आम नहीं रहा; वो ख़ास है. वो स्वयं अपना प्रचार कर सकता है - ख़ुद अपना माध्यम बन गया है. अपनी ओर ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए, सीख गया. ध्यान आकर्षित करना, उसकी मुद्रा, उसकी धनराशि, उसका मूल्य बन गया है. उसका हथियार - mobile! कितने मोबाइल गिन सकते हैं आप?
Source - Aaj Tak
एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "ये तस्वीर मिल गई जिसे मुझे शेयर करना ही था. खुशी सचमुच दिमाग की एक अवस्था है. हालांकि अमिताभ बच्चन का इस तस्वीर को लेकर बिलकुल ही अलग नजरिया सामने आया और उन्होंने तस्वीर शेयर करने के बजाय इस बारे में अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा कर दिए.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, "आम आदमी अब आम नहीं रहा; वो ख़ास है. वो स्वयं अपना प्रचार कर सकता है - ख़ुद अपना माध्यम बन गया है. अपनी ओर ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए, सीख गया. ध्यान आकर्षित करना, उसकी मुद्रा, उसकी धनराशि, उसका मूल्य बन गया है. उसका हथियार - mobile! कितने मोबाइल गिन सकते हैं आप?