भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शुक्रवार को धमाकेदार खुलासा किया. सानिया मिर्जा की जिंदगी को अब सिल्वरस्क्रीन पर देखा जा सकेगा. सानिया मिर्जा ने बताया कि फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला उनके जीवन पर आधारित (बायोपिक) बनाएंगे. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने फैन्स को ये जबरदस्त खबर सुनाई है. बॉलीवुड का फोकस वैसे भी इन दिनों बायोपिक्स पर ज्यादा है. बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal) की जिंदगी को भी परदे पर उतारा जा रहा है, और सायना नेहवाल का किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी. हालांकि सानिया मिर्जा की बायोपिक (Sania Mirza Biopic) के लिए अभी तक स्टारकास्ट फाइनल नहीं की गई है.
ग्रैंडस्लैम (युगल) जीतने वाली भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बताया कि उन्होंने इस बायोपिक के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस पर काम शुरू हो चुका है. सानिया ने एक कार्यक्रम में बताया, "यह शानदार है. इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी. करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं. मैं इसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा."
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, "हमारी बातचीत काफी शुरूआती दौर में है. इसलिए हम आज सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे हैं और इसके बाद निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बारे में फैसला होगा. अभी इसमें काफी समय लगेगा." इससे पहले पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों के जीवन पर एमसी मैरी कौम, दंगल, भाग मिल्खा भाग और एम.एस धोनी जैसी बायोपिक बन चुकी हैं.
Source - NDTV