15 Feb 2019

ऋतिक रोशन की जबरा फैन हैं जोया अख्तर, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का बनाएंगी सीक्वल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जोया अख्तर अलग किस्म की फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं. साल 2011 में उनकी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा एक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कटरीना कैफ थे. फिल्म की सफलता के बाद से ही लोग इसके सीक्वल बनने की भी मांग कर रहे हैं. हाल ही में जोया अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि इस बारे में उनका क्या खयाल है.

जोया ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''मैं ऋतिक के साथ काम करने के लिए मर रही हूं. मैं उनके संग काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसलिए मैं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल बनाने की सोच रही हूं. मगर मैं इस प्रोजेक्ट पर काम तब ही शुरू करूंगी जब मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी. ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन और फरहान अख्तर मेरे लिए काफी स्पेशल हैं. मैं उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हूं. मैं सिर्फ पैसों के लिए इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोच सकती.''

वैसे जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज कर दी गई है. फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि मूवी बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई करेगी और नए कीर्तिमान रचेगी. बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की बात करें तो माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 12 से 15 करोड़ रुपए कमा सकती है. इसके अलावा दूसरे दिन फिल्म के 10 करोड़ के आस पास की कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य रोल में हैं जबकी कल्कि कोचलिन सपोर्टिव रोल में नजर आईं हैं.

Source- Aaj Tak

Followers