बिग बॉस 12 में खान सिस्टर्स के नाम से मशहूर हुई जोड़ी सोमी खान और सबा खान इन दिनों अपने मेकओवर की वजह से चर्चा में हैं. सोमी खान ने अपने कई लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें सोमी खान का बदला हुआ ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है.
सोमी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिग बॉस कंटेस्टेंट जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. हालांकि सोमी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनका आने वाला प्रोजेक्ट क्या होगा. लेकिन इस बारे में श्रीसंत ने हिंट जरूर दे दिया है कि सोमी जल्द ही किसी फिल्म और वेब सीरीज का हिस्सा बनेंगी.
सोमी खान, श्रीसंत के साथ दीपक ठाकुर से मिलने 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचीं. तीनों बिग बॉस के धुरंधरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. दीपक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.
सोमी खान और दीपक ठाकुर की प्यार भरी नोक-झोंक को फैंस ने बिग बॉस के घर में खूब पसंद किया था.
दीपक ठाकुर ने एक वीडियो में कहा- मेरे बुलाने पर श्रीसंत और सोमी खान अपने बिजी शेड्यूल से वक्त मिलाकर यहां आए. तभी श्रीसंत ने कहा कि कोई बिजी शेड्यूल नहीं था. छोटे भाई ने बुलाया और हम आ गए. सोमी और श्रीसंत ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरपुर आकर बहुत मजा आया.
Source- Aaj Tak