14 Jan 2019

‘मत साइन करो किंग खान की जीरो लेकिन...’


बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आखिरी रिलीज फिल्म 'जीरो' का पहला टीजर वीडियो जब रिलीज हुआ था, तब दर्शकों ने यह मान लिया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जबरदस्त वापसी कराएगी। टीजर में शाहरुख खान और सलमान खान दोनों दिखाई दे रहे थे, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया था।

हालांकि, फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर वैसा कोई कमाल दिखाने में नाकामयाब रही, जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी। 'जीरो' पहले वीकेंड के बाद भी सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिर पड़ी और फ्लॉप के श्रेणी में शामिल हुई।

अगर डेक्कन क्रॉनिकल की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो जब शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' कटरीना कैफ को ऑफर हुई थी, तब भाईजान ने खुद उनसे मना किया था कि वो इसे साइन ना करें। शाहरुख खान से पहले यह फिल्म सलमान खान को ऑफर हो चुकी थी और उन्हें पता था कि इससे कटरीना कैफ को कोई फायदा नहीं मिलेगा।

सूत्र के अनुसार, ‘सलमान खान ने कटरीना कैफ को सलाह दी थी कि वो फिल्म जीरो साइन ना करें लेकिन उन्होंने इस सलाह को दरकिनार कर किंग खान की फिल्म साइन कर ली। सलमान खान को पहले से ही पता था कि यह सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी और इससे कटरीना कैफ को बिल्कुल भी फायदा नहीं होगा।’

एक बार फिर से कटरीना कैफ के मेंटर बने भाईजान

अगल बॉलीवुड के गलियारों से सामने आने वाली खबरों की मानें तो सलमान खान एक बार फिर से कटरीना कैफ के मेंटर बन गए हैं। कटरीना कैफ की पिछली दो फिल्में 'जीरो' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं, जिस कारण भाईजान कटरीना को सही स्क्रिप्ट पसंद करने में मदद कर रहे हैं। वैसे आपको बताते चलें कि कटरीना कैफ साल 2019 में भाईजान की ही 'भारत' में दिखाई देंगी। प्रियंका चोपड़ा के अचानक फिल्म छोड़ने के बाद भाईजान ने कटरीना कैफ को इस फिल्म में लिया है।

Source- Bollywood Life

Followers