12 Jan 2019

इस तस्वीर पर चुटकुले तो बहुत बने, ये जान लो कि इतने स्टार नरेंद्र मोदी से मिलने क्यों गए थे?


10 जनवरी की रात अचानक से मोदी जी की एक सेल्फी वायरल होने लगी. इस तस्वीर में उनके साथ कई सारे लोग नज़र आ रहे हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ बड़े नाम थे. रणवीर सिंह के हाथों खिंची उस सेल्फी में नरेंद्र मोदी के साथ रणबीर कपूर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल, फिल्ममेकर करण जौहर, रोहित शेट्टी, एकता कपूर और अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे लोग नज़र आ रहे हैं.

ये मीटिंग भारतीय संस्कृति पर सिनेमा के प्रभाव और देश की बेहतरी में यूथ आइकंस की भागीदारी और उनके योगदान जैसे मसलों को डिस्कस करने के लिए बुलाई गई थी. इसमें शामिल होने के लिए ये कलाकार और फिल्ममेकर चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे. ये मीटिंग तकरीबन 40 मिनट तक चली. यहां से निकलते ही कलाकार अपने-अपने सोशल हैंडल से इस मीटिंग की तस्वीरें अपलोड कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद वगैरह बोलने लगे. फिल्म जगत के लोगों की प्रधानमंत्री के साथ ये मीटिंग अरेंज करवाई थी करण जौहर और महावीर जैन ने. आप वो सेल्फी नीचे देख सकते हैं.

ये महावीर जैन कौन हैं?

महावीर जैन बेसिकली सिनेमा और पॉलिटिक्स को जोड़ने वाले एक ब्रिज का काम कर रहे हैं. उनका परिवार हीरों के व्यापार में है और बीजेपी से उनके पुराने और पारिवारिक संबंध हैं. महावीर खुद पेशे से फिल्म प्रेजेंटर और प्रोड्यूसर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानी दिखाने वाली शॉर्ट फिल्म ‘चलो जीते हैं’ से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े रह चुके हैं. दिसंबर 2018 में प्रोड्यूसर्स की प्रधानमंत्री से मीटिंग भी इन्होंने ही ऑर्गनाइज़ करवाई थी और ये वाली मीटिंग भी इन्हीं के सौजन्य से हुई है.

हॉलीवुड की एक सेल्फी से हो रही है इस फोटो की तुलना

इस सेल्फी की तुलना 2014 अकैडमी (ऑस्कर्स) अवॉर्ड्स के दौरान कॉमेडियन और टीवी होस्ट एलेन डीजेनरेस की सेल्फी के साथ की जाने लगी. एलेन की उस सेल्फी में ब्रैडली कूपर, मेरिल स्ट्रीप, केविन स्पेसी, ब्रैड पिट, एंजेलिना जोली, जेनिफर लॉरेंस और लुपिता न्यॉन्ग जैसे कलाकार नज़र आए थे. और बैडली कूपर के हाथों खिंची ये सेल्फी ट्विटर पर सबसे ज़्यादा रीट्वीट की जाने वाली फोटो बन गई थी. हालांकि 2017 में ये रिकॉर्ड फ्री चिकन की मांग वाले एक ट्वीट ने तोड़ दिया. खैर हॉलीवुड से बॉलीवुड में आ जाते हैं. पिछले तीन-चार महीनों में प्रधानमंत्री और सिनेमा से जुड़े लोगों की ये तीसरी मीटिंग थी. पिछली दो मीटिंग कब और किस बारे में हुई थी, वो हम नीचे बता रहे हैं.

जब आमिर खान नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे

ये फिल्मों से जुड़ी समस्या के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुरुआती मीटिंग्स में से थी. 24 अक्टूबर को राजकुमार हीरानी (पीके, 3 इडियट्स), रितेश सिधवानी (डॉन, दिल चाहता है, गोल्ड) सिद्धार्थ रॉय कपूर (बरफी, हैदर, दंगल) आनंद.एल.रॉय (तनु वेड्स मनु, रांझणा, मनमर्जियां) और आमिर खान मोदी जी से मिलने पहुंचे थे. भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री और देश की अर्थव्यवस्था में उसका योगदान दोनों ही बहुत बड़े हैं. ऐसे में फिल्में बनाने वालों या इस फील्ड में काम कर रहे लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए ये मीटिंग ऑर्गनाइज़ की गई थी. इस मीटिंग में शामिल होने वाले आमिर खान एकमात्र एक्टर थे.

जब महिलाओं ने प्रधानमंत्री से मीटिंग के खिलाफ हल्ला बोल दिया

इसके बाद अगली मीटिंग हुई दिसंबर 18 को. इस मीटिंग में करण जौहर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, प्रसून जोशी, सिद्धार्थ रॉय कपूर समेत फिल्मों से जुड़े कुल 18 लोग शामिल हुए थे. ये मीटिंग ‘फिल्म इंडस्ट्री को एक कदम आगे कैसे ले जाया जाए’ इस बारे में थी. इस मीटिंग में फिल्म टिकटों पर लगने वाले जीएसटी को कम करने की भी बात हुई थी. जो कुछ ही समय बाद कम कर भी दिया गया था. लेकिन इन मीटिंग्स को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हुई. खासकर फिल्म इंडस्ट्री की फीमेल फिल्ममेकर्स ने इसे आड़े हाथों लिया. क्योंकि पिछली दोनों ही मीटिंग्स में किसी महिला को शामिल नहीं किया गया था.

अब जाकर ये तीसरी मीटिंग हुई है, जहां फिल्म स्टार्स जो कि यूथ आइकन भी माने जाते हैं, उनसे देश की बेहतरी में अपना योगदान देने और भागीदारी दर्ज कराने की बात हुई है. इसमें महिला एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स भी शामिल थीं.

Source - One India 

Followers