
रणवीर सिंह ने बॉलिवुड में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्हें फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। हाल ही में उनकी ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी भी हुई है। इसी सिलसिले में जब रणवीर सिंह का एक इंटरव्यू हुआ तो उनसे सरनेम चेंज करने के बारें में एक सवाल पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा कि अपने सरनेम में सिंह की जगह पादुकोण जोड़ना उनके लिए खुशी की बात होगी।
रणवीर सिंह ने कहा कि जब से उन्होंने अपना सरनेम भवनानी ड्राप किया है, तो उन्हें दूसरा सरनेम तो चाहिए ही। ऐसे में पादुकोण सरनेम लगाने से उन्हें कोई गुरेज नहीं है। वैसे भी पादुकोण सरनेम अपने आप में लीजेंड्री है। बता दें कि ये कपल पिछले साल ही नवंबर के महीने में इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे हैं। इस मौके पर उनके परिवारवालों के अलावा उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे।
रणवीर सिंह ने कहा कि जब से उन्होंने अपना सरनेम भवनानी ड्राप किया है, तो उन्हें दूसरा सरनेम तो चाहिए ही। ऐसे में पादुकोण सरनेम लगाने से उन्हें कोई गुरेज नहीं है। वैसे भी पादुकोण सरनेम अपने आप में लीजेंड्री है। बता दें कि ये कपल पिछले साल ही नवंबर के महीने में इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे हैं। इस मौके पर उनके परिवारवालों के अलावा उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे।
Source - Nav Bharat