24 Jan 2019

'द गांधी मर्डर' भारत में नहीं होगी रिलीज

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर दुनियाभर में फिल्म ‘द गांधी मर्डर’ रिलीज होने जा रही है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज कैंसिल कर दी गई है. फिल्म प्रोड्यूसर लक्ष्मी आर. अय्यर ने बताया, "हमने 'द गांधी मर्डर' को भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया है. भारत एक बड़ा बाजार है, और यहां हर तरह के लोग हैं. दुर्भाग्यवश कुछ तत्वों ने हम लोगों को धमकी दी है, जिसमें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी भी शामिल है."

धमकी के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा, "ये अनजान लोग हैं और अनजान नंबरों से कॉल करते हैं. धमकी देने वाले निर्माताओं के परिवार, कारोबार से अच्छी तरह परिचित हैं."

करीम त्रैदिया और पंकज सहगल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को हुई हत्या के पीछे की वास्तविक सच्चाई पर निर्माताओं की सोच को सामने रखती है. फिल्म में अमेरिकी एक्टर स्टीफन लैंग और दिवंगत एक्टर ओम पुरी के अलावा कई कलाकार नजर आएंगे.

Source- The Quint

Followers