
2018 में फिल्मों की सफलता देखकर एक बात की पुष्टि हो गई है कि अब दर्शकों को सुपरस्टार्स नहीं चाहिए, बल्कि फिल्म की कहानी में दम होना चाहिए। लिहाजा, इस साल बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी कुछ अलग लेकर सामने आ रहे हैं। हालांकि 2018 में धमाका करने वाले आयुष्मान खुराना की कोई फिल्म फिलहाल 2019 में रिलीज नहीं हो रही है।
विकी कौशल की फिल्म उरी से शुरु होकर क्रिसमस में ब्रह्मास्त्र तक, 2019 दर्शकों को फुल इंटरटेनमेंट देने को तैयार है। अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान, राजकुमार राव सभी सितारे अपने बेहतरीन फिल्मों के साथ आने वाले हैं। कई बड़ी डेट्स लॉक हो चुकी हैं। जाहिर है 2019 में बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस धमाका होने वाला है।
यहां देखते हैं लिस्ट, कौन से एक्टर कितनी फिल्मों के साथ 2019 में आने वाले हैं और कितना होगा बजट
अक्षय कुमार
2019 में अक्षय कुमार की 5 फिल्में आने वाली हैं। जिन सभी का बजट मिलाकर लगभग 300 करोड़ होगा। केसरी- 22 मार्च
गुड न्यूज- 19 जुलाई
मिशन मंगल- 15 अगस्त
हाउसफुल 4- 25 अक्टूबर
सूर्यवंशी- date Not Final
अजय देवगन
वहीं, अजय देवगन भी इस साल 3 फिल्मों के साथ आ रहे हैं, जिसका कुल बजट 250 करोड़ तक हो सकता है।
दे दे प्यार दे- 15 मार्च
टोटल धमाल- 22 फरवरी
तानाजी- 22 नवंबर
आलिया भट्ट
राजी जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद आलिया भट्ट 2019 में तीन फिल्मों में नजर आएंगी, जिसका कुल बजट 200 करोड़ तक होगा।
गली बॉय- 14 फरवरी
कलंक- 19 अप्रैल
ब्रह्मास्त्र- 20 दिसंबर
सुशांत सिंह राजपूत
2018 में गायब रहे सुशांत सिंह राजपूत इस साल 5 फिल्मों के साथ सामने आएंगे.. जिसका कुल बजट 200 करोड़ तक होगा।
ड्राइव- डेट फाइनल नहीं सोनचिड़िया- 8 फरवरी
छिछोरे- 30 अगस्त
चंदा मामा दूर के- डेट फाइनल नहीं
किजी और मैनी- डेट फाइनल नहीं
राजकुमार राव
वहीं, राजकुमार राव भी तीन फिल्मों के साथ तैयार हैं।
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा- 1 फरवरी
तुर्रम खान- डेट फाइनल नहीं
मेड इन चाइना- 30 अगस्त
जॉन अब्राहम
2018 में बैक टू बैक दो हिट फिल्में देने के बाद जॉन अब्राहम 2019 में तीन फिल्मों के साथ आ रहे हैं।
रोमियो अकबर वाल्टर- 15 मार्च
बाटला हाउस- 15 अगस्त
साढ़े साती- डेट फिक्स नहीं
Soutce- Filmibeat