22 Oct 2018

दंगल फेम साक्षी तंवर ने बेटी को लिया गोद, रखा है य...



टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने अपनी पर्सनल लाइफ में एक अहम फैसला लिया है. उनका ये फैसला किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकता है. साक्षी ने एक बच्ची को गोद लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है.



साक्षी ने इंस्टाग्राम पर फोटो डाली और लिखा- ''अपने माता-पिता की दुआओं और परिवारवालों की सहायता की बदौलत मैंने एक बच्ची को गोद लिया है. ये जल्द की 9 महीने की हो जाएगी.''



''मैं ये जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रही हूं. मेरे जीवन में इस बच्ची के आने से आनंद का आगमन हुआ है. निसंदेह ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है.''



ALSO READ - 6 THINGS NOT TO DO AT WORK









''दित्या मेरी सारी प्रार्थनाओं का जवाब है. अपने जीवन में मैं उसे पा कर धन्य महसूस कर रही हूं. दित्या हमारे घर में मां लक्ष्मी के रूप में आई है.''



''बच्ची का नाम दित्या है. इसका मतलब होता है जो आपकी प्रार्थनाओं का जवाब दे. मां लक्ष्मी को दित्या नाम से भी जाना जाता है.''



साक्षी टीवी की दुनिया का चर्चित नाम हैं. उन्होंने कहानी घर घर की और बड़े अच्छे लगते हैं टीवी सीरियल में काम किया है. इसके अलावा वे दंगल और मोहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.



इसके अलावा वे दंगल और मोहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. दंगल में वे आमिर खान की पत्नी का रोल प्ले किया था. मोहल्ला अस्सी में वे सनी देओल की वाइफ के रोल में थीं.



साल 1998 में रियलिटी शो अलबेला सुर मेला से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी. साल 2000 में कहानी घर घर की टीवी सीरियल से वे पॉपुलर हुईं.



Source - Aaj Tak

Followers