21 Mar 2018

कप‍िल शर्मा के शो के पहले गेस्‍ट होंगे अजय देवगन, करेंगे 'रेड' का प्रमोशन


कपिल शर्मा अपना नया शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' लेकर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो ये शो 25 मार्च से सोनी चैनल पर शुरू होगा। हाल ही में कपिल के शो का एक नया प्रमोशन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपिल अपने शो पर बुलाने के लिए अजय देवगन को कॉल करते है। ये होता है अजय देवगन का जवाब...

वीडियो में दिखाया कि जैसे ही कपिल, अजय को फोन लगाते है और बताते हैं कि वे कपिल बोल रहे है तो अजय जवाब देते है आपकी कॉल प्रतीक्षा में है, थोड़ा वेट करें जैसे आप दूसरों को करवाते हैं। कपिल कहते हैं वे शो पर रेड मारने ही आ जाए। फिर अजय कहते हैं रेड उनके यहां पड़ती है, जिनकी इनकम होती है। हालांकि, आखिरी में अजय शो में आने के लिए तैयार हो जाते है और कहते यार आऊंगा, अपना कपिल आ रहा है नया शो लेकर। बता दें कि अजय देवगन कपिल के शो के पहले गेस्ट होंगे। वे यहां अपनी फिल्म 'रेड' का प्रमोशन करेंगे। फिल्म 16 मार्च को रिलीज हो रही है।

Source - Bollywood Bhaskar

Followers