13 Mar 2018

'मेंटल है क्या' फिल्म में कंगना सबसे बोल्ड अवतार में


अपनी अगली फिल्म मेंटल है क्या के पोस्टर्स को लेकर कंगना चर्चाओं में है. कंगना के फैन क्लब पर पोस्ट किए गए फिल्म के नए पोस्टर में कंगना अब तक के सबसे बोल्ड लुक में नजर आ रही है.




फिल्म मेंटल है क्या के रिलीज हुए पहले पोस्टर में ही कंगना के लुक ने काफी तारीफें बंटोरी थीं. अपने इस लुक में नजर आईं कंगना के किरदार को जानने में दिलचस्पी और बढ़ गई थी.



इसके बाद जारी हुआ ये फनी और सस्पेंस वाले पोस्टर ने भी फिल्म की कहानी को लेकर जहन में कई सवाल उठाए. इस पोस्टर में कंगना डेड बॉडी मार्क पर लेटी हुईं बेहद खुश नजर आईं. सिल्वर मोनोकिनी पहने कंगना का इस ग्लैम लुक फिल्म में उनके किरदार के लिए सस्पेंस फैक्टर बढ़ाता दिखा.


फिल्म के ना सिर्फ ये पोस्टर्स बल्कि इनके कैप्शन भी मजेदार थे जैसे कि, 'सबसे बड़ा क्राइम है समझदार होना है ... और बोरिंग होना! और 'मेंटल होना ही नॉर्मल है.'


बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कंगना के साथ एक्टर राजकुमार राव अहम किरदार में हैं. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसे प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट कर रहे हैं

Source - Aaj Tak 

Followers