13 Jan 2020

कलाकर के जीवन से - अमिताभ बच्चन


  1. अमिताभ बच्चनका जन्म इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, में हुआ था इनके पिता, डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे, जबकि उनकी माँ तेजी बच्चन कराची से संबंध रखती थीं.
  2. 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे सुपरस्टारअमिताभ बच्चन की पहली नौकरी कोलकाता की बर्ड एंड कंपनी में की थी और उनकी  पहली तनख्वाह  500 रुपये थी जो  कट कर हाथ में आटी थी  460 रुपये.
  3. अमिताभ बच्चन की पहली   फिल्म थी ख्वाजा अहमद अब्बास केसात हिंदुस्तानी थी .
  4. सात हिंदुस्तानी में  चुनाव के वक्त अब्बास साहब को यह नहीं मालूम था कि अमिताभ बच्चन, कवि बच्चन के सुपुत्र हैं
  5. 1969 में जब अमिताभ की यह पहली फिल्म (सात हिन्दुस्तानी) दिल्ली के शीला सिनेमा में रिलीज हुई, तब अमिताभबच्चन ने पहले दिन अपने माता-पिता के साथ इसे देखा.
  6. अमिताभ बच्चन जैसलमेर में सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग से छुट्टी लेकर सिर्फ इस फिल्म को देखने दिल्ली आए थे।
  7. मीनाकुमारी उनकी फिल्म के सर्वप्रथम टीकाकार थीं. ट्रायल शो में मीनाकुमारी ने अमिताभ के काम की तारीफ की थी, तब अमिताभ लजा गए थे। 
  8.  फिल्मी पर्दे से पहले सुनाई दी थी  अमिताभ बच्चन की आवाज. फिल्म थी- 1969 में आई मृणाल सेन की भुवन शोम. अमिताभ फिल्म के सूत्रधार थे. फिल्म के क्रेडिट्स में उनका नाम अमिताभ बच्चन न होकर अमिताभ ही नजर आता है. इस फिल्म में वॉइस के लिए अमिताभ को 300 रुपये का मेहनताना दिया गया. यह उनकी सिनेमा से पहली कमाई थी  जो 300 रुपये ही थी.
  9. .फिल्मफेयर- माधुरी मैग्जीन ने 60 के दशक में एक एक्टर कॉन्टेस्ट शुरू किया था. अमिताभ ने भी इसके लिए एक तस्वीर भेजी. तस्वीर में वो एक पेड़ पर हाथ रखे  मुस्कुराते दिखाई देते हैं. उन्हें सेलेक्शन राउंड में ही बाहर कर दिया गया
  10. . फिल्मफेयर ने उन्हें कभी ठुकराया था लेकिन फिल्मों में आने के बाद अमिताभ को 30 से ज्यादा बार फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया.
  11. अमिताभ बच्चनफिल्मों में आने से पहले वॉइस-ओवर किया करते थे, एक वॉइस ओवर के लिए उन्हें अक्सर 50 रुपये तक मिल जाया करते थे.
  12.  ख्वाजा अहमद अब्बास जब सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ बच्चन को साइन कर रहे थे, तो उन्हें ये नहीं पता था कि वो अमिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन के बेटे है . जैसे ही उन्हें पता लगी वे कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से उन्हें रोक दिया. अब्बास ने कहा कि उन्हें अमिताभ के पिता से इजाजत लेनी होगी. और कॉन्ट्रेक्ट की जगह अब्बास ने हरिवंश राय बच्चन को टेलीग्राम किया और हरिवंश राय बच्चनके  हां के बाद ही अमिताभ  को फिल्म मिली.
  13. अमिताभ को फिल्म की कहानी पसंद आई या नहीं इसके बारे में टीनू आनंद एक दिलचस्प बात बताते हैं. टीनू के मुताबिक अगर कहानी सुनते वक्त अमिताभ न आसमान की तरफ देखें और न बालों में हाथ फेरें, इसका मतलब उनकी हां है. और अगर वो ऐसा कुछ भी करते हैं तो समझो फिल्म रिजेक्ट.
  14. जंजीर ने अमिताभ को एंग्री यंग मैन के तौर पर स्थापित कर दिया.
  15.  फिल्म जंजीर, अमिताभ को प्राण के कहने पर मिली थी. अमिताभ के नाम की सिफारिश, प्राण से उनके बेटे ने की थी, जिसे फिल्म बॉम्बे टू गोआ काफी पसंद आई थी . 
  16.  पहले जंजीर की स्क्रिप्ट को धर्मेंद्र, दिलीप कुमार, देव आनंद और राज कुमार ठुकरा चुके थे. हालांकि, जंजीर के लेखक सलीम-जावेद शुरू से अमिताभ के पक्ष में थे. तब तक अमिताभ की गिनती फ्लॉप हीरो के तौर पर होती थी. 
  17. अमिताभ और जया की पहली मुलाकात पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) में हुई थी जहा  जया स्टूडेंट थीं और अमिताभ सात हिंदुस्तानी की शूटिंग के लिए वहां पहुंचे थे.
  18.  कुली की घटना के बाद जब अमिताभ अस्पताल में भर्ती थे, तो पुनीत इस्सर हिंदी फिल्मों के दर्शकों की नजर में असली खलनायक बन गए. 
  19.  अमिताभ अस्पताल में भर्ती थे (कुली की घटना के बाद) और उनको जब खून की जरूरत पड़ी तो सबसे आगे रहने वालों में पुनीत की पत्नी थीं.
  20. अमिताभ की फिल्म ‘काला पत्थर’ में खदान धसकने का सीन उनकी निजी जिंदगी से लिया गया है. अमिताभ कोलकाता की बर्ड एंड कंपनी में काम करते वक्त अक्सर खदानों के दौरे पर जाते थे. उसी दौरान एक खदान में नई मशीन की टेस्टिंग के दौरान कुछ मजदूर दब गए थे . बाद में इस सीन को ‘काला पत्थर’ में उतारा गया.
  21.  फिल्म शोले में जहां अमिताभ और संजीव कुमार का दिल गब्बर के रोल पर आया था तो वहीं धर्मेंद्र ठाकुर का किरदार निभाना चाहते थे. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर तो ये भी चाहते थे कि फिल्म में अमिताभ की जगह शत्रुघ्न सिन्हा को लिया जाए, क्योंकि अमिताभ के नाम फिल्म की कास्टिंग तय होते वक्त सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही थीं. तब तक जंजीर रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन सलीम-जावेद ने रमेश सिप्पी को अमिताभ के लिए राजी कर लिया. वो भी पूरे 1 लाख के मेहनताने पर.
  22.  अमिताभ की मशहूर फिल्म शहंशाह की ओरिजिनल कहानी उनकी पत्नी जया बच्चन ने लिखी थी. जिसे बाद में टीनू आनंद के पिता इंदर राज आनंद ने संवारा और उसका स्क्रीनप्ले लिखा.
  23. अमिताभ-जया की फिल्म ‘अभिमान’ भारत से ज्यादा श्रीलंका में पसंद की गई. ये श्रीलंका के इतिहास में उस वक्त तक की सबसे बड़ी हिट थी. यह श्रीलंका के एंपायर सिनेमा में फिल्म डेढ़ साल तक लगी रही. 
  24. हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा. बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर नाम बदलकर अमिताभ रखा गया था .
  25.  राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन अच्छे दोस्त थे.
  26.  राजीव ने सोनिया से शादी करने का मन बनाया. भारतीय परंपरा के मुताबिक सोनिया, शादी से पहले गांधी परिवार के साथ नहीं रह सकती थीं. अमिताभ ने सुझाव दिया कि सोनिया, उनके घर ही रहें. सोनिया गांधी 45 दिन तक हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ रहीं. सोनिया का कन्यादान भी हरिवंश राय ने किया.
  27. मुंबई और इलाहाबाद के अलावा अमिताभ ने अगर सबसे ज्यादा वक्त कहीं गुजारा है तो वो है- कोलकाता. अमिताभ काम की तलाश में 1962 में कोलकाता पहुंचे और करीब 8 साल तक यहां रहे.
  28. 80 के दशक में कल्याणजी-आनंदजी के निर्देशन में विदेशों में कई कॉन्सर्ट किए जहां अमिताभ, फिल्मों में गाए अपने गानों को स्टेज पर गाते थे
  29. अमिताभ बच्चन दाएं और बाएं, दोनों हाथों से लिख लेते हैं.
  30. अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते हैं. अमिताभ उनकी  फिल्म ‘गंगा जमुना’ कम से कम 25 बार देखी थी. वो भी कॉलेज बंक करके.
  31. कौन बनेगा करोड़पति ने लोगों को तो पैसा जीतने का मौका दिया ही साथ ही अमिताभ को भी इस शो ने लाइफलाइन दी. अमिताभ की कंपनी एबीसीएल पर करीब 90 करोड़ का कर्ज था. अमिताभ इस शो को शायद ही कभी हाथ लगाते अगर उन्हें कर्ज चुकाने की चिंता न होती.
  32. अमिताभ बच्चन के नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है.
  33. अमिताभ बच्चन के दो संतान हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन ( जो एक अभिनेता भी हैं और जिनका विवाह ऐश्वर्या रायसे हुआ है).
सालफ़िल्मभूमिकानोट्स
१९६९सात हिंदुस्तानीअनवर अलीविजेता, सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
भुवन सोमकमेन्टेटर (स्वर)
१९७१परवानाकुमार सेन
आनंदडॉ॰ कुमार भास्करबनर्जी / बाबू मोशायविजेताफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
रेश्मा और शेराछोटू
गुड्डीखुद
प्यार की कहानीराम चन्द्र
१९७२      संजोगमोहन
बंसी बिरजूबिरजू
पिया का घरअतिथि उपस्थिति
एक नज़रमनमोहन आकाश त्यागी
बावर्चीवर्णन करने वाला
रास्ते का पत्थरजय शंकर राय
बॉम्बे टू गोवारवि कुमार
१९७३  बड़ा कबूतरअतिथि उपस्थिति
बंधे हाथशामू और दीपकदोहरी भूमिका
ज़ंजीरइंस्पेक्टर विजय खन्नामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ 
अभिनेता का पुरस्कार
गहरी चाल )रतन
अभिमानसुबीर कुमार
सौदागर )मोती
नमक हरामविक्रम (विक्की)विजेताफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक 
अभिनेता का पुरस्कार
१९७४कुँवारा बापऍगस्टीनअतिथि उपस्थिति
दोस्तआनंदअतिथि उपस्थिति
कसौटीअमिताभ शर्मा (अमित)
बेनामअमित श्रीवास्तव
रोटी कपड़ा और मकानविजय
मजबूररवि खन्ना
१९७५चुपके चुपकेसुकुमार सिन्हा / परिमल त्रिपाठी
फरारराजेश (राज)
मिलीशेखर दयाल
दीवारविजय वर्मामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
ज़मीरबादल / चिम्पू
शोलेजय (जयदेव)
१९७६दो अनजानेअमित रॉय / नरेश दत्त
छोटी सी बातविशेष उपस्थिति
कभी कभीअमित मल्होत्रामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
हेराफेरीविजय / इंस्पेक्टर हीराचंद
१९७७आलापआलोक प्रसाद
चरणदासकव्वाली गायकविशेष उपस्थिति
अमर अकबर एंथोनीएंथोनी गॉन्सॉल्वेज़विजेताफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
शतरंज के खिलाड़ीवर्णन करने वाला
अदालतधर्म / व राजूमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार.
दोहरी भूमिका
इमान धर्मअहमद रज़ा
खून पसीनाशिवा/टाइगर
परवरिशअमित
१९७८बेशरमराम चन्द्र कुमार/
प्रिंस चंदशेखर
गंगा की सौगंधजीवा
कसमें वादेअमित / शंकरदोहरी भूमिका
त्रिशूलविजय कुमारमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
डॉनडॉन / विजयविजेताफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार.
दोहरी भूमिका
मुकद्दर का सिकंदरसिकंदरमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
१९७९द ग्रेट गैम्बलरजय / इंस्पेक्टर विजयदोहरी भूमिका
गोलमालखुदविशेष उपस्थिति
जुर्मानाइन्दर सक्सेना
मंज़िलअजय चन्द्र
मि० नटवरलालनटवरलाल / अवतार सिंहमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार और पुरुष पार्श्वगायक का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार
काला पत्थरविजय पाल सिंहमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
सुहागअमित कपूर
१९८०दो और दो पाँचविजय / राम
दोस्तानाविजय वर्मामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
राम बलरामइंस्पेक्टर बलराम सिंह
शानविजय कुमार
१९८१चश्मेबद्दूरविशेष उपस्थिति
कमांडरअतिथि उपस्थिति
नसीबजॉन जॉनी जनार्दन
बरसात की एक रातएसीपी अभिजीत राय
लावारिसहीरामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
सिलसिला (फिल्म)अमित मल्होत्रामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
यारानाकिशन कुमार
कालियाकल्लू / कालिया
१९८२सत्ते पे सत्तारवि आनंद और बाबूदोहरी भूमिका
बेमिसालडॉ॰ सुधीर रॉय और अधीर रायमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार.
दोहरी भूमिका
देश प्रेमीमास्टर दीनानाथ और राजूदोहरी भूमिका
नमक हलालअर्जुन सिंहमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
खुद्दारगोविंद श्रीवास्तव / छोटू उस्ताद
शक्तिविजय कुमारमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
१९८३नास्तिकशंकर (शेरू) / भोला
अंधा क़ानूनजान निसार अख़्तर खानमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार.
अतिथि उपस्थिति
महानराणा रनवीर, गुरु, और इंस्पेक्टर शंकरट्रिपल भूमिका
पुकाररामदास / रोनी
कुलीइकबाल ए .खान
१९८४इंकलाब'अमरनाथ
शराबीविक्की कपूरमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
१९८५गिरफ्तारइंस्पेक्टर करण कुमार खन्ना
मर्दराजू " मर्द " तांगेवालामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
१९८६एक रूका हुआ फैसलाअतिथि उपस्थिति
आखिरी रास्ताडेविड / विजयदोहरी भूमिका
१९८७जलवाखुदविशेष उपस्थिति
कौन जीता कौन हाराखुदअतिथि उपस्थिति
१९८८सूरमा भोपालीअतिथि उपस्थिति
शहंशाहइंस्पेक्टर विजय कुमार श्रीवास्तव
/ शहंशाह
मनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
हीरो हीरालालखुदविशेष उपस्थिति
गंगा जमुना सरस्वतीगंगा प्रसाद
१९८९बंटवारा 'वर्णन करने वाला
तूफानतूफान और श्यामदोहरी भूमिका
जादूगरगोगा गोगेश्‍वर
मैं आज़ाद हूँआज़ाद
१९९०अग्निपथविजय दीनानाथ चौहानविजेता,सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और मनोनीत फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार,
क्रोधविशेष उपस्थिति
आज का अर्जुनभीमा
१९९१हमटाइगर / शेखरविजेताफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
अजूबाअजूबा / अली
इन्द्रजीतइन्द्रजीत
अकेलाइंस्पेक्टर विजय वर्मा
१९९२खुदागवाहबादशाह खानमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
१९९४इन्सानियतइंस्पेक्टर अमर
१९९६तेरे मेरे सपनेवर्णन करने वाला
१९९७मृत्युदाताडॉ॰ राम प्रसाद घायल
१९९८मेजर साबमेजर जसबीर सिंह राणा
बड़े मियाँ छोटे मियाँइंस्पेक्टर अर्जुन सिंह और बड़े मियाँदोहरी भूमिका
१९९९लाल बादशाहलाल " बादशाह " सिंह और रणबीर सिंहदोहरी भूमिका
सूर्यवंशमभानु प्रताप सिंह ठाकुर और हीरा सिंहदोहरी भूमिका
हिंदुस्तान की कसमकबीरा
कोहरामकर्नलबलबीर सिंह सोढी (देवराज हथौड़ा)
और दादा भाई
हैलो ब्रदरव्हाइस ऑफ गोड
२०००मोहब्बतेंनारायण शंकरविजेताफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
२००१एक रिश्ताविजय कपूर
लगानवर्णन करने वाला
अक्समनु वर्माविजेताफ़िल्म समीक्षक पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और मनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
कभी ख़ुशी कभी ग़मयशवर्धन यश रायचंदमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
२००२आंखेंविजय सिंह राजपूतमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
हम किसी से कम नहींडॉ॰ रस्तोगी
अग्नि वर्षाइंद्र (परमेश्वर)विशेष उपस्थिति
कांटेयशवर्धन रामपाल / " मेजर "मनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
२००३खुशीवर्णन करने वाला
अरमानडॉ॰ सिद्धार्थ सिन्हा
मुंबई से आया मेरा दोस्तवर्णन करने वाला
बूमबड़े मिया
बागबानराज मल्होत्रामनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
फ़नटूशवर्णन करने वाला
२००४खाकीडीसीपीअनंत कुमार श्रीवास्तवमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
एतबारडॉ॰रनवीर मल्होत्रा
रूद्राक्षवर्णन करने वाला
इंसाफवर्णन करने वाला
देवडीसीपीदेव प्रताप सिंह
लक्ष्यकर्नलसुनील दामले
दीवारमेजर रणवीर कौल
क्यूं...!हो गया नाराज चौहान
हम कौन हैजॉन मेजर विलियम्स और
फ्रैंक जेम्स विलियम्स
दोहरी भूमिका
वीर - जारासुमेर सिंह चौधरीमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार.
विशेष उपस्थिति
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियोमेजर जनरल अमरजीत सिंह
२००५ब्लेकदेवराज सहायदोहरे विजेताफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार & फ़िल्म समीक्षक पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
विजेताराष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
वक़्तईश्‍वरचंद्र शरावत
बंटी और बबलीडीसीपी दशरथ सिंहमनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
परिणीतावर्णन करने वाला
पहेलीगड़रियाविशेष उपस्थिति
सरकारसुभाष नागरे / " सरकार "मनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
विरूद्धविद्याधर पटवर्धन
रामजी लंदनवालेखुदविशेष उपस्थिति
दिल जो भी कहेशेखर सिन्हा
एक अजनबीसूर्यवीर सिंह
अमृतधाराखुदविशेष उपस्थिति कन्नड़ फ़िल्म
२००६परिवारवीरेन साही
डरना जरूरी हैप्रोफेसर
कभी अलविदा न कहनासमरजित सिंह तलवार (आका.सेक्सी सैम)मनोनीत, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
बाबुलबलराज कपूर
२००७Eklavya: The Royal Guardएकलव्य
निशब्दविजय
चीनी कमबुद्धदेव गुप्ता
शूटआऊट ऍट लोखंडवालाडिंगराविशेष उपस्थिति
झूम बराबर झूमसूत्रधारविशेष उपस्थिति
राम गोपाल वर्मा की आगबब्बन सिंह
ओम शांति ओमखुदविशेष उपस्थिति
द लास्ट लियऱहरीश मिश्रा
२००८यार मेरी जिंदगी४ अप्रैल२००८ को रिलीज
भूतनाथ(कैलाश नाथ)
सरकार राजसुभाष नाग्रे
गोड तुस्सी ग्रेट होसर्वशक्तिमान ईश्वर
२००९दिल्ली -6दादाजी
अलादीनजिन
पाऑरो
२०१०रण
तीन पत्तीप्रो वेंकट सुब्रमण्यम
कंधारलोकनाथ शर्मा
२०११बुड्ढा...होगा तेरा बापविजय मल्होत्रा
आरक्षणप्रभाकर आनंद
२०१२मि० भट्टी ऑन छुट्टीस्वयं
डिपार्टमेंटगायकवाड़
बोल बच्चनस्वयं
इंग्लिश विंग्लिशसहयात्री
२०१३बॉम्बे टॉकीज़स्वयंअतिथि उपस्थिति
सत्याग्रह
बॉससूत्रधार
कृश-३सूत्रधार
महाभारतभीष्म (आवाज़)
द ग्रेट गैट्सबी (अंग्रेजी फ़िल्म)विशेष भूमिका
२०१४भूतनाथ रिटर्न्स
मनम (तेलुगु फ़िल्म)
२०१५शमिताभ
हे ब्रो
पीकू
२०१६वज़ीर
की एण्ड का
टी३न
पिंकदीपक सहगल
२०१७द ग़ाज़ी अटैक
सरकार ३

Followers