करन जौहर ने श्रीदेवी को अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'शिद्दत' के लिए साइन किया था. इस फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर करने वाले थे.
खास बातें
- 24 फरवरी को हुआ दुबई में निधन
- 28 फरवरी को हुआ अंतिम संस्कार
- करन जौहर की 'शिद्दत' में आना था नजर
करन जौहर ने श्रीदेवी को अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'शिद्दत' के लिए साइन किया था. इस फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर करने वाले थे. लेकिन श्रीदेवी के इस दुनिया से अचानक अलविदा कहने ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कई संशय पैद कर दिए. अब खबर आ रही है कि करन जौहर श्रीदेवी की जगह किसी और एक्ट्रेस को ढूंढ रहे हैं और माधुरी दीक्षित का नाम फाइनल होने की खबर भी आई थी. लेकिन अब करन जौहर से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने ने बताया है, "करन श्रीदेवी को बहुत पसंद करते थे, और दोनों के बीच बहुत ही मधुर संबंध थे. करन को उनके रिप्लेसमेंट की अभी कोई जल्दी नहीं है. यह बात उनकी वरीयता सूची में कहीं भी नहीं है."
"श्रीदेवी के निधन को अभी दो हफ्ते ही हुए हैं. करन जल्द ही अपनी टीम के साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे कि श्रीदेवी को ऑफर किए गए रोल के लिए किसका चयन किया जाना चाहिए. इस संबंध में लगाए जा रहे सभी कयास एकदम गलत है."
Source-NDTV