फरहान अख्तर की मौसी डेजी इरानी ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
50s के दशक की चाइल्ड आर्टिस्ट रही और फरहान अख्तर
की मौसी डेजी इरानी ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ा राज खोलते हुए बताया कि बचपन में उनके साथ बलात्कार हो चुका है। डेजी ईरानी ने आखिरकार 60 सालों बाद अपने साथ हुई इस आप-बीती को यौन शोषण के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन के साथ जुड़कर जाहिर किया है।
Source - Bollywood Bhakar