कहते हैं कि फिल्म में एक विलन ही हीरो के किरदार को पर्दे पर सबसे अधिक उभारने में मदद करता है। बॉलिवुड फिल्मों में कई ऐसे विलन नजर आ चुके हैं जिनके सामने फिल्म के हीरो फीके पड़ गए। आइए, एक नजर आज उन्हीं विलन्स पर जिनके खूंखार अंदाज वाले डर से दर्शकों को हीरो भी न बचा सके।
'विलन' भी बने इरफान
इरफान हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार को जी भरकर जीया है।फिल्म 'हासिल' में इरफान विलन की भूमिका में नजर आए थे और उन्होंने रणविजय नाम का किरदार पर्दे पर निभाया है।वही जो अपने दोस्तों को क्रांतिकारी बताता, वह दौड़ते-दौड़ते ही बम बना लेता। ऐसा लगा जैसे फिल्म के लीड रोल में यही हैं। जिम्मी शेरगिल, हर्षिता भट्ट और आशुतोष राणा भी थे इस फिल्म में, लेकिन दर्शकों के साथ उनकी यादों में सिनेमाघरों से निकले थे बस इरफान।
'सो जाओ वर्ना कांचा चीना आ जाएगा'
'अग्निपथ' में यदि कांचा चीना को आपने देख लिया है तो छोटे-मोटे हॉरर सीन तो आप बेखौफ देख लेंगे। इस फिल्म में 'कांचा चीना' के रोल में संजू बाबा रितिक रोशन पर खूब भारी पड़े थे। 'सो जाओ वर्ना गब्बर आ जाएगा' की जगह कांचा चीना ने भी बिना बालों और काले रंग के कपड़ों में जमकर डराया, जो समंदर के किनारे लोगों को पेड़ों से लटका देता है।
आशुतोष राणा को देख दर्शकों की जान सूखी थी
शायद ही कोई ऐसा हो जिनकी आशुतोष राणा को फिल्म 'संघर्ष' में देख हालत न पतली हुई हो। इस फिल्म में उन्होंने लज्जा शकंर पांडे का रोल निभाया था और यकीन मानिए, उन्हें स्क्रीन पर देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते। इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार भी थे, लेकिन इसबार खिलाड़ी नंबर वन थोड़े कम थे।
जब शाहरुख खान ने जमकर डराया
सनी देओल और जूही चावला स्टारर फिल्म 'डर' में शाहरुख खान यानी राहुल मेहरा ने दर्शकों को खूब डराया, जो एकतरफा आशिक की और अपनी मोहब्बत को पाने के लिए कुछ भी कर सकता था। उस वक्त फिल्म के हर सीन पर शायद दर्शक यही सोचते कि बस यहां राहुल मेहरा ना आ जाए।
मुकेश तिवारी यानी जगीरा
'चाइना गेट' का जगीरा यानी मुकेश तिवारी जो गिद्धों को इंसान का मांस खिलाता है, बीहड़ों में रहता है, गंदी दाढ़ी और बड़े-बड़े राक्षसों की तरह बाल, लेकिन अपने विलन वाले किरदार को ऐसे जीया कि नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, डैनी डेन्जोंगपा जैसे मंझे कलाकार भी फीके दिखे।
फिल्म 'घातक' में डैनी का दम
फिल्म 'घातक' के कातिया यानी डैनी डेन्जोंगपा, जिनका रुतबा हर पर्सनैलिटी पर भारी पड़ता है। हालांकि सनी देओल यानी काशी के लिए इस कातिया से फिल्म में निपटना मुश्किल जरूर हुआ, लेकिन उन्होंने जीत हासिल कर ली। कातिया काशी के पिता को कुत्ता बना देता है और उसके भाई को मरवा देता है। कहीं भी दम उनका कम नहीं दिखा है।
'मोगैम्बो खुश हुआ'
'मिस्टर इंडिया' के विलन अमरीश पुरी के किरदार के दबदबा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 'मोगैम्बो खुश हुआ' वाला डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर होता था। फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी का लीड रोल था।
डॉक्टर डैंग की भूमिका
कई बार अक्सर शरीफ रोल में दिखने वाले कलाकर विलन के उस अवतार को बखूबी निभा लेते हैं, जिसे देख दर्शक हिल जाएं। अनुपम खेर ने भी ऐसी ही किया। फिल्म 'कर्मा' में डॉक्टर डैंग की भूमिका निभानेवाले इस डॉक्टर डैंग के सामने दिलीप कुमार, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे हल्के दिखे।
तीन हीरो पर भारी एक विलन
कुलभूषण खरबंदा यानी शाकाल...डराने के लिए यह नाम ही काफी है। ऊपर से अपने से दगा करने वाले लोगों को जिंदा मगरमच्छ के सामने गिरवा देने वाला और शिकारी कुत्तों के सामेन उसे फेंक देने वाला शख्स बेहद खतरनाक है। फिल्म 'शान' में शत्रुघन सिन्हा, अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे दिग्गज कलाकार को हीरो दिखाने के लिए एक कुलभूषण खरबंदा ही काफी थे।
सुनील दत्त भी बने विलन
फिल्म 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त एक ऐसा क्रांतिकारी बेटा है, जो अपनी मां (नरगिस) के कंगनों के लिए कुछ भी करने को तैयार है। अंत में मां राधा ही उसे गोली मार देती है।
'गैंग्स ऑफ वसेपुर' वाले रमाधीर
'गैंग्स ऑफ वसेपुर' वाले रमाधीर सिंह को कैसे भूल सकते हैं आप। रोल प्ले किया है मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया ने। ‘तुम से ना हो पाएगा’ जैसा गहरा डायलॉग दुनिया को इसी शख्स ने दिया था।
गब्बर की डरावनीआंखें
पर्दे पर जब गब्बर की आंखें दिखाई गई थी तो दर्शक डर गए थे। अमजद खान ने गब्बर वाला रोल प्ले किया था। संजीव कुमार, धर्मेंद्र और अमिताभ को इस फिल्म में लोग भूल गए थे। इंतजार रहता था गब्बर वाले सीन का।
Source - Nav Bharat