7 Mar 2020

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज जिन्होंने अपने काम से पुरुषों को भी पछाड़ दिया


महिलाएं आज के जमाने में किसी से पीछे नहीं हैं. वो समाज में अब पुरुषों के ना सिर्फ बराबर खड़ी हैं बल्कि कई मामलों में उन से काफी आगे भी निकल गई हैं. आज बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस पुरुष प्रधान पेशे में ना सिर्फ अपनी छाप छोड़ी है बल्कि औरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया है. ऐसी कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं.


प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड की सिर्फ देसी गर्ल नही हैं. वो अब एक इंटरनेशनल आइकन बन गई हैं. एक ऐसी कलाकार जिन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी धमक दिखाई है. जो प्रियंका एक जमाने में इस बात की शिकायत किया करती थीं कि पैसों के मामले में इंडस्ट्री में काफी भेदभाव है, आज वो इतनी बड़ी स्टार बन गई हैं कि वो अपने मन मुताबिक फिल्म भी करती हैं और उन्हें पैसे भी बढ़िया दिए जाते हैं. प्रियंका चोपड़ा की खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है. वो कंपनी के जरिए छोटे बजट वाली फिल्मों को प्रमोट करती हैं.


दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जिन्होंने कम समय में ज्यादा प्रभाव दिखाया है. अपनी फिल्मों के जरिए दीपिका ने हर बार ये साबित किया है कि वो अपने काम को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं. दीपिका ने समाज में अपनी फिल्मों के जरिए महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छपाक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. दीपिका एक्ट्रेस के अलावा एक बिजनेस वुमन भी हैं. उन्होंने 'का इंटरप्राइसेस' के नाम से खुद की कंपनी खोली है. इसके अलावा मुंबई एकैडमी ऑफ द मूविंग इमेज' की चेयरमेन भी हैं.


बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने दर्शकों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई है. कंगना ने अपनी फिल्मों से महिलाओं के खिलाफ खड़ी की गईं बंदिशो की दीवारों को तोड़ा है. उन्होंने एक तरफ क्वीन जैसी फिल्म की है तो वहीं दूसरी तरफ मणिकर्णिका में झांसी की रानी जैसा सशक्त किरदार भी निभाया है. कंगना फिल्मों के अलावा अपने विचार भी बेबाकी से रखती हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा भी उन्होंने ही उठाया था.


अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में रब ने बना दी जोड़ी के साथ अपने करियर का बेहतरीन आगाज किया था. तब किसी ने नहीं सोचा था अनुष्का शर्मा न सिर्फ बॉलीवुड में इतना लंबा सफर तय कर लेंगी बल्कि अपने किरदारों से सभी पर इतना गहरा प्रभाव छोड़ेंगी. अनुष्का ने अपने करियर में ऐसे बुलंदियों के झंडे गाड़े कि आज वो ना सिर्फ एक निर्माता हैं बल्कि उनका नुश नाम से एक ब्रांड भी मार्केट में मौजूद है. इसके अलावा अनुष्का ने LGBTQ कम्यूनिटी के लिए एक NGO के साथ हाथ मिलाया है.


कहने को सोनम कपूर की सक्सेस को नेपोटिज्म के साथ जोड़कर देखा जा सकता है. लेकिन सोनम ने अपने करियर में काफी मेहनत की है. उन्होंने इतने सालों में अलग-अलग फिल्में कर खुद को तराशा है. अगर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सांवरिया जैसी फ्लाप फिल्म से की है तो उन्होंने बाद में नीरजा और वीरे दी वेडिंग जैसी बेमिसाल फिल्में भी की हैं. सोनम ने खुद को एक फैशन आइकन के रूप में भी स्थापित किया है.


विद्या बालन ने बॉलीवुड में उस समय कदम रखा था जब पुरुषों की तुलना में महिलाओं को फिल्म में सीमित मौका दिया जाता था. फीस के मामले में तो महिलाएं पुरुषों के सामने कही नहीं टिकती थीं. लेकिन शायद इसी प्रथा में बदलाव लाने के लिए विद्या ने बॉलीवुड में कदम रखा था. विद्या ने कहने को कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज से उन्हें भरोसेमंद चेहरा बनाया 'द डर्टी पिक्चर' और 'कहानी' ने. इन दो फिल्मों ने साबित कर दिया था कि विद्दा बालन अपने दम पर फिल्म हिट करवा सकती हैं. विद्दा बालन कई नामी ब्रैंड प्रमोट भी करती हैं.


शिल्पा शेट्टी एक्टर भी हैं, बेहतरीन डांसर भी हैं और एक सफल बिजनेस वुमेन भी. शिल्पा के करियर को आसानी से दो भागो में देखा जा सकता है. अगर उन्होंने शुरुआत एक एक्ट्रेस के रूप में की थी, तो अपनी जिंदगी की दूसरी पारी उन्होंने बतौर बिजनस वुमन शुरू की है. फिटनेस की फील्ड में भी शिल्पा शेट्टी का खासा योगदान है. उनकी फिटनेस डीवीडी शायद ही किसी ने ना देखी हो. शिल्पा शेट्टी ने IPLमें एक टीम भी बना रखी है. वो राजस्थान रॉयल्स की को ओनर हैं.


ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में काफी कुछ पाया है. अगर उन्होंने मिस वर्ल्ड बनकर पूरे देश का नाम रोशन किया तो वहीं अपनी फिल्मों से भी दर्शकों के दिल में अमिट छाप छोड़ी. ऐश्वर्या राय उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्हें कई फिल्मों में एक्टर्स की तुलना में ज्यादा पैसे दिए गए हैं. इस बात का खुलासा खुद उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने ऐश्वर्या के साथ 9 फिल्मों में काम किया है, उन में से 8 फिल्मों में उन्हें मुझसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं. वैसे ऐश्वर्या राय ने ये भी साबित कर दिखाया कि मां बनने के बाद भी महिला अपने सपनों को जी सकती है, वो मां बनने के बाद भी सफलातों की सीढ़िया चढ़ सकती है.

Source - Aaj Tak 

Followers