बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन के तौर पर अपना नाम शुमार करा चुके एक्टर डैनी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिक्किम में पैदा हुए डैनी का असली नाम Thsering Phintso Denzongpa है. डैनी को बचपन से घोड़ों से काफी लगाव था लेकिन समय के साथ-साथ डैनी की रुचि सेना में बढ़ती गई और वे भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था क्योंकि वे भारत-चीन के युद्ध के बाद अपने बेटे को सेना में भर्ती कराने के पक्ष में नहीं थीं.
नॉर्थ ईस्ट से ताल्लुक रखने के बावजूद बॉलीवुड में बनाई खास जगह
डैनी ने इसके बाद एफटीआईआई पुणे ज्वॉइन किया था. कॉलेज में डैनी के नाम का काफी मजाक उड़ाया जाता था जिसके बाद जया भादुड़ी जो उनकी क्लासमेट भी थीं, उन्होंने उनका नाम डैनी रख दिया था. डैनी का इसके बाद यही नाम पड़ गया. शुरुआत में उन्हें हिंदी बोलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था, ऐसे में डैनी घंटों समंदर से बातें करते हुए अपनी हिंदी को बेहतर किया करते थे.
डैनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे लिए रोल मिलना और सिनेमा में एंट्री लेना आसान नहीं था. शुरुआत में मेरे लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना काफी मुश्किल था. मैं यहां एक एलियन की तरह था. सिक्किम से आया मेरे जैसा इंसान बॉलीवुड में हाथ आजमाने आया था, जिसका स्टाइल भी फिल्मी नहीं था. लेकिन किरदार मिलते गए और मैं अपना काम करता गया.
डैनी ने अग्निपथ, हम, अंदर बाहर, चुनौती, क्रांतिवीर, अंधा कानून, घातक और इंडियन जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया. वहीं सपोर्टिंग रोल के तौर पर वे धर्मात्मा, खोटे सिक्के, चाइना गेट, अशोका, मेरे अपने और काला सोना जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. वे अपनी फिल्मों के साथ ही साथ पर्यावरण से भी बेहद लगाव रखते हैं. यही कारण है कि वे उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी एक्टिव हैं. एक्टिंग के साथ ही साथ डैनी सिंगर भी हैं. उन्हें पेंटिंग करना, ट्रेकिंग करना और नेचर के पास रहना काफी पसंद है.
Source - Aaj Tak