17 Jan 2020

Love Aaj Kal Trailer: कार्तिक-सारा की फिल्म को मिल रहा मिक्स रिएक्शन, लोग हुए कंफ्यूज



जब से सारा अली खान ने करण जौहर के शो पर कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जताई है तभी से लोगों को इस जोड़ी को साथ में देखने का इंतजार था. फैंस की मुराद को पूरा करने के लिए आगे आए डायरेक्टर इम्तियाज अली, जिन्होंने अपनी फिल्म लव आज कल का दूसरा पार्ट बनाने ऐलान किया और सारा-कार्तिक की जोड़ी को इस फिल्म में कास्ट किया.
अब इम्तियाज की नई फिल्म लव आज कल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में सबके फेवरेट Sartik यानी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हैं. लेकिन लगता है कि लोगों को अब इनका साथ काम करना खास पसंद नहीं आ रहा है. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, फिल्म लव आज कल में रोमांस करते नजर आएंगे.

ये कहानी वीर और जोई की है, जो अपने करियर के साथ अपने रिश्ते को चलाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों का रोमांस और मुश्किलें देखने लायक हैं, लेकिन इस ट्रेलर की सबसे बड़ी दिक्कत है पुरानी लव आज कल और इस नई फिल्म का बिल्कुल हूबहू एक जैसा होना.


सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर लव आज कल, साल 2009 में आई थी. इस फिल्म में लोगों ने दो अलग-अलग समय की प्रेम कहानियों को देखा था. अब लगता है कि इम्तियाज अली नई स्टारकास्ट के साथ जनता को वही कहानी परोसने जा रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के गाने में पहले वाली फिल्म से ही लिए गए हैं.

ऐसे सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रेलर को लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ पुरानी कहानी को नए किरदारों संग देखने के लिए उत्सुक हैं वहीं बाकियों को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. इतना ही नहीं सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि कैसे दोनों एक्टर्स को एक्टिंग आती भी है या नहीं.

पढ़िए लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या कहा:

So director has made same story of again with new stars. Full confusion in the film, like the director confused in his real life. Film was a flop and it will be flop again!!
https://  
32 people are talking about this
Maybe growing up means realizing that this remakes{films or songs} don't bother you any more coz there is still classics and internet to revisit those at any time.... Movie/Music Album Has Some Personal Attachments
❤️❤️❤️
Will not let it to get diluted. 💔
https:// tatus/1218075045550968832 
See किसन's other Tweets
OH MY GOOOODDD!!!! When I heard the 2 songs from the previous movie I had GOOSEBUMPS! I cant FUCKING WAIT!!! THIS LOOKS SO FUCKING GOOOOOD 😍😍😍 Love Aaj Kal - Official Trailer | Kartik, Sara, Randeep, Arushi | Imtiaz...
https://  
See L's other Tweets
Whaatt a trailerrrr yaarr!!! Watching our together is our dream come ture!! Their chemistry is lit🔥..Its a sure shot winner😍😍
View image on Twitter
See Mahima Sharma's other Tweets
The song remake was a surprise. But Ik there will be new songs right!! we heard them 👀
See Abbie's other Tweets
Kartik Aaryan looks like he has rehashed all Ranbir Kapoor scenes. And he is clearly done a bad job at it.
See Priyanka Sharma's other Tweets

Followers