परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अभी बहुत खुले तौर पर अपना वर्चस्व स्थापित नहीं कर पाई हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो करती हैं पर उनके अभिनय की भी सराहना होती है. मगर कहीं शायद अभी भी परिणीति को उस एक फिल्म की तलाश है जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाए.
परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अभी बहुत खुले तौर पर अपना वर्चस्व स्थापित नहीं कर पाई हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो करती हैं पर उनके अभिनय की भी सराहना होती है. मगर कहीं शायद अभी भी परिणीति को उस एक फिल्म की तलाश है जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाए.
परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर, 1988 को अंबाला में हुआ था. परिणीति के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में कुछ ऐसी बातें जो वाकई में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
परिणीति चोपड़ा सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उनके पास ऑनर्स की 3 डिग्रियां हैं. परिणीति के पास बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्रीज हैं.
परिणीति पिज्जा खाने की बहुत शौकीन हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे दिनभर पिज्जा खा सकती हैं.
परिणीति चोपड़ा ने 12वीं क्लास में ऑल ओवर इंडिया टॉप किया था और उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया था.
वे कभी भी एक्टिंग को करियर के रूप में चुनना नहीं चाहती थीं. मगर 2008 में आई मंदी के बाद से उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.
इतना ही नहीं, परिणीति ने क्लासिकल म्यूजिक में भी बीए किया हुआ है. भारत की टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ उनकी पक्की दोस्ती है.
Source - Aaj Tak