21 Sept 2017

UNSEEN PICTURE: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर - Happy Birthday Kareena!

12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर

करीना कपूर और करिश्मा कपूर।
कपूर फैमिली की लाडली बेटी करीना कपूर 37 साल की हो गईं। करीना का जन्म 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में हुआ था। करीना अक्सर बेटे तैमूर अली खान के साथ नजर आती रहती हैं। करीना के बर्थडे पर उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने एक फोटोज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों की बचपन की फोटोज नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर करिश्मा ने कैप्शन लिखा है, “Having a sister is like having a best friend you can’t get rid of. You know whatever you do, they’ll still be there.” #Happybirthdaykareenakapoor 🎉🎈🎁🎂👭. वहीं, करीना में भी अपनी बचपन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसपर उन्होंने लिखा है, #childoodmemories 💕. बता दें कि इससे पहले भी करिश्मा ने करीना और अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। बचपन से अब तक इतना बदला करीना का लुक...
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
वैसे बचपन से अब तक करीना के लुक में काफी चेंजेस आए हैं। सिल्वर स्क्रीन पर बोल्ड करीना को तो सभी ने देखा होगा, लेकिन अपने बचपन के दिनों में वे कैसी दिखती थीं, इससे हर कोई वाकिफ नहीं होगा। करीना की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब वे मोटी और अजीबो-गरीब दिखने लगी थीं। लेकिन करीना ने अपने फिगर को काफी मेंटेन किया और आज वे बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुकी हैं। फिलहाल वे 'वीरे दी वेडिंग' की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। आखिरी बार वे 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आईं थी।
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
इन फिल्मों में किया काम

करीना ने 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'अजनबी' (2001), 'कभी खुशी कभी गम' (2001), 'चमेली' (2004), 'एतराज' (2004), 'बेवफा' (2005), 'ओमकारा' (2006), 'टशन' (2008), 'गोलमाल रिटर्न' (2008), 'थ्री इडियट्स' (2009), 'बॉडीगार्ड' (2011), 'बजरंगी भाईजान' (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर

12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर
12 Rare Photos: बचपन में ऐसी दिखती थीं करीना कपूर


Source - bollywood.bhaskar

Followers