31 Jan 2019

बड़े-बड़े फिल्म सितारों के अजीब निकनेम जानेंगे तो लोट-पोट हो जाएंगे

बड़े-बड़े फिल्म सितारों के अजीब निकनेम जानेंगे तो लोट-पोट हो जाएंगे

रितिक रोशन
रितिक के पापा का नाम ‘गुड्डु’ है. उसी तर्ज पर उन्होंने अपने बेटे यानी रितिक का नाम ‘डुग्गु’ रख दिया. एक दम बाप-बेटे वाली फील.
रणबीर कपूर
एक ओर अर्जुन कपूर हैं जिनका पूरा दिन (अगर बाहर न जाना हो तो) बॉक्सर में निकल जाता है. रनबीर ठहरे अनुशासनप्रिय आदमी. सुबह उठते ही नहा-धोकर तैयार हो जाते हैं. इसी आदत से परेशान होकर उनकी मां नीतू कपूर ने उन्हें ‘रेमंड’ बुलाना शुरू कर दिया. रेमंड कपड़े बनाने वाली कंपनी का नाम है.
अक्षय कुमार
फिल्म इंडस्ट्री के लोग अक्षय को अक्की के नाम से बुलाते हैं. अक्षय का ओरिजनल नाम है राजीव हरिओम भाटिया. उनके करीबी लोग इसी नाम से रेफरेंस लेकर उन्हें ‘राजू’ बुलाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा
बचपन में प्रियंका बहुत से लोगों की नकल करती थीं. इसी चलते उनके घर वालों ने उन्हें ‘मीमी’ बुलाना शुरू कर दिया. अंग्रेजी में नकल करने को मिमिक्री कहते हैं. प्रियंका के इस नाम का जन्म वहीं से हुआ था. कुछ लोग ये भी मानते हैं कि फ्रेंच हीरोइन मीमी रोजर्स के नाम पर मीमी बुलाया जाता है.
शाहिद कपूर
शाहिद को उनके घरवाले ‘साशा’ के नाम से बुलाते हैं. इस नाम के पीछे कोई साइंटिफिक या लॉजिकल रीज़न नहीं है. पापा-मम्मी को क्यूट लगा तो प्यार से बुलाने लगे.
करीना कपूर
करीना को उनके घरवालों से लेकर फैंस तक ‘बेबो’ बुलाते हैं. इस नाम के पीछे भी कोई खास वजह नहीं है. बड़ी बहन करिश्मा का नाम ‘लोलो’ था तो इनका भी वैसा ही कुछ मैचिंग सा रख दिया गया.
सोनम कपूर
सोनम के पापा अनिल कपूर हैं. अपनी बेटी की लंबाई को देखते हुए उन्होंने सोनम को ‘जिराफ’ बुलाना शुरू कर दिया. उनकी देखा-देखी आसपास वाले भी उन्हें उसी नाम से पुकारने लगे.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट को सब्ज़ी में सबसे ज़्यादा पसंद आलू है. ऊपर से उनका नाम भी आलिया है. लिहाज़ा उनके मम्मी-पापा ने उन्हें ‘आलू’ कहना शुरू कर दिया.
Source - The LallanTop

28 Jan 2019

Madhuri & Anil Recreate ‘Aye Ji O Ji’ for 30 Years of ‘Ram Lakhan’

Actors Madhuri Dixit and Anil Kapoor recreated some dance moves from their popular movie Ram Lakhan to celebrate 30 years of the film’s existence.

"Today marks #30YearsOfRamLakhan and dancing on this song brings back so many beautiful memories. It was fabulous working with the team of #RamLakhan " Madhuri tweeted on Sunday.

In a 28 second long video, Madhuri enacted the song "Bada dukh dina O Ramji". And Anil joined her for "My name is Lakhan".

25 Jan 2019

Congratulations: Karan Kundrra completes 10 years in the industry

Congratulations: Karan Kundrra completes 10 years in the industry

Karan Kundrra, who made his TV debut with Kitani Mohabbat Hai in 2009, completed 10 years in the entertainment industry. He has dedicated these 10 years to his fans.



The actor took to his social media handle to pen down a long post, thanking his fans for supporting him all these years.



Also Read - THE SIX WORST HEALTH MISTAKES WOMEN MAKE



An emotional Karan wrote on Instagram, “Hi, I am Karan Kundrra.. I usually don't do this but this day is my special day. Today I complete 10 years of being with you, knowing you and making you smile. These 10 years have been the most honest 10 years of my life. I have been honest to my work not only because of my passion but because of your love. Your love over the years has made me more responsible not only as an actor but also as a human being. Truly speaking acting for me is about believing in that connection; and it's a connection so strong, it's a connection so deep that we feel it and through our combined belief we can create a new reality. I just try to be true to that connection.”



Further added the Dil Hi Toh Hai actor, “Everytime someone breaks all the barricades and comes and hugs me , or someone shouts my name at the airport and all those thousands of love-hate messages that I get- Thankyou for all of them. I have tried to reciprocate all your love by putting in more sincere hours of training so that I give better performances and deserve your love more. Nothing motivates me more than your claps, Nothing makes me more happier than your smiles and Nothing makes me feel special more than when you see me and know my name. Thankyou all you amazing people for being there! For being my team! For supporting me in my not so bright days and always cheering me to do well. I dedicate my these 10 years to you. Thank you!”



On the work front, Karan, who is also known for hosting Gumrah: End of Innocence, is currently occupied with the film Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare.



Source - Tally Chakkar

गे लव स्टोरी बनाएंगे करण जौहर, बोले – पब्लिक को पसंद आएगी फिल्म

गे लव स्टोरी बनाएंगे करण जौहर, बोले – पब्लिक को पसंद आएगी फिल्म

स्विटज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे करण जौहर ने कहा है कि वे अपनी नई फिल्म तख्त के बाद एक "गे लव स्टोरी" का निर्देशन करना चाहते है. इंडिया टुडे के लिए राहुल कंवल से बातचीत में करण ने बताया, "अभी तक मैंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के तीन सेशन्स में हिस्सा लिया है और इनमें से एक सेशन एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़ा हुआ था. मुझे वो सेशन काफी अच्छा लगा था."
"मैं उस पैनल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा था क्योंकि उसमें भारत और सुप्रीम कोर्ट के सेक्शन 377 से जुड़े फैसले को लेकर काफी बात हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए एक बड़ा अंतर पैदा किया है. ये बहुत खास फीलिंग थी. जब आपका देश ही आपको मान्यता नहीं देता है तो ये एक बेहद खराब फीलिंग होती है. मुझे लगता है कि ये सुप्रीम कोर्ट के अब तक के सबसे साहसी फैसलों में से एक है."
करण से जब पूछा गया कि वे इस समुदाय के लिए क्या करना चाहेंगे? उन्होंने कहा, "फिल्ममेकर होने के नाते मैं इस विषय पर फिल्म बना सकता हूं. मैं एक होमोसेक्शुएल लव स्टोरी बनाना चाहूंगा और मैं फिल्म में दो बड़े एक्टर्स को कास्ट करना चाहूंगा."
"मुझे अभी नहीं पता कि मैं किन बॉलीवुड सितारों को लेकर फिल्म बनाऊंगा, लेकिन ये जरूर है कि मैं इस फिल्म पर काम जरूर काम करना चाहता हूं. मैं एलजीबीटीक्यू समुदाय की कहानियों को मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में लाना चाहता हूं."
2013 में करण ने बॉम्बे टॉकीज़ के लिए शॉर्ट फिल्म 'अजीब दास्तां है ये' का निर्देशन किया था. रणदीप हुड्डा और साकीब सलीम इस फिल्म में समलैंगिक लवर्स के किरदार में नज़र आए थे. करण इस समय अपनी मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में बिजी हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.
Source - Aaj Tak

Actors who were once hot property on TV; here’s what they are doing now

Actors who were once hot property on TV; here’s what they are doing now

Small screen has undergone a sea change in the last two decades. New faces have replaced older characters and plots. TV actors, who were once hot property on TV and hard to forget, left the medium and moved on to explore unchartered territories. Here's taking a look at actors who haven't been seen on the small screen for a long time now and what they are doing: 
Sukirti Kandpal
Sukirti Kandpal shot to fame after playing the role of Dr. Riddhima in the popular show Dill Mill Gayye. She then went on to be a part of some other hit TV shows like Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo, Pyaar Kii Ye Ek Kahaani, Comedy Circus and Bigg Boss 8 to a name a few. However, of late, the actress has not been able to get a meaty role. The actress was last seen in Kaala Teeka which went off-air soon. The actress is nowadays mostly seen spending her time travelling to beautiful locations. 
Ragini Khanna
Ragini Khanna, who rose to fame with Sasural Genda Phool has been away from the small screen for quite some time now. The actress, who started her career with Radha Ki Betiyaan Kuch Kar Dikhayengi went on to prove her versatility with shows like Bhaskar Bharti, Star Ya Rockstar, Jhalak Dikhhla Jaa, Comedy Circus to name a few. The actress is now doing films in Bollywood.
Jay Soni
The actor, who is well remembered for his roles in shows like Baa Bahoo aur Baby, Sasural Genda Phool briefly disappeared from the small screen before coming back in Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi. In between, he also hosted reality shows like Sa Re Ga Ma Pa Little Champs and Comedy Superstars. He was also seen in the show Bhaag Bakool Bhaag, which was soon axed into low TRPs. 
Gurmeet Chaudhary
Gurmeet Chaudhary: The actor, who won the hearts of telly viewers by playing Lord Ram in serial Ramayana, has been missing from the small screen. Having done several reality and fiction shows such as Jhalak Dikhhla Jaa, Mayavi, Geet – Hui Sabse Parayi and Punar Vivah, Gurmeet is now doing Bollywood films. 
Aamna Sharif, who started her television career with the hit show 'Kahiin To Hoga' opposite Rajeev Khandelwal, hasn't returned to Television ever since. The actress is married to film distributor-turned-producer Amit Kapoor. The couple was blessed with a baby boy, Arin in 2015. On her Instagram account, Aamna can be seen enjoying motherhood to the fullest and doesn't seem to be in a rush to return to work for now. 
Nausheen Ali Sardar:
Kkusum ran successfully for five years due to which Nausheen Ali Sardar became a household name. Her conviction and compelling screen presence inspired many young girls and women. Kkusum gave her instant fame. She had briefly appeared in Ganga. However, her stint only made fans long for more. 
Iqbal Khan
Iqbal Khan's hot looks made the show Kaisa Ye Pyar Hai one of the most popular shows of prime time. Iqbal started off in the show as an anti-hero and gained tremendous fan following. He became a part of many other TV shows after that, but none of his characters could get so much popularity like the one in Kaisa Ye Pyar Hai. The actor, who was a part of Ek Tha Raja Ek Thi Rani and made a cameo in Bahu Hamari Rajni Kant, has not returned in a full-fledged role on TV for a long time now. 
Simone Singh
Simone created a rage among the audience with her dynamic performance in and as Heena. She played the role of a Muslim woman whose husband was in love with another woman. This style diva apparently made wrong choices in her career and, due to this, she was seen in insignificant roles post Heena and gradually she disappeared from the small screen. 
Rajeev Khandelwal:
'Kahiin To Hoga' made Rajeev Khandelwal: a popular name among the viewers, but the actor soon faded from the small screen after appearance on game shows and talk shows. Rajeev shifted his focus from the small screen to the big screen and went ahead to act in films. 
karan singh grover
Karan Singh Grover's career started on a high note on Television with shows like Dill Mill Gayye and Qubool Hai. He soon became a hot favourite of the girls. But, he too couldn't resist the temptation of trying his luck in films and bade adieu to TV.
samir soni
Samir Soni became an instant hit with the telly audience with shows like Jassi Jaissi Koi Nahin and Parichay. His good looks and acting chops made him quite popular. The actor, who has starred in several films now, has been missing from the small screen off late. 
Source - Times Of India 

Govinda’s Nephew Found Dead at Andheri Residence

Govinda’s Nephew Found Dead at Andheri Residence

Actor Govinda’s nephew Janmendra Ahuja, also known as Dumpy, was found dead inside his home in Andheri, Mumbai, on Thursday, 24 January. The 34-year-old is the son of actor-director Kriti Kumar.
According to reports, officials from the Versova police found his body at around 6:30 am and claim he died of cardiac arrest.
Also Read - THE SIX WORST HEALTH MISTAKES WOMEN MAKE

Govinda and family members such as the actor’s nephew Krushna Abhishek and niece Ragini Khanna have reportedly reached Janmendra’s home in Versova. The final rites will allegedly be held at Pawan Hans Crematorium in Vile Parle.
The family and the Mumbai police are yet to put out an official statement on the matter.
Janmendra was an aspiring filmmaker and had directed the 2007 film Jahaan Jayega Humein Payega, which starred Govinda. He had also worked as an assistant director on Pyaar Deewana Hota Hai.
Source - The Quint

24 Jan 2019

R Madhavan's Transformation For Rocketry: The Nambi Effect Inspires A Ton Of Hilarious Memes

Actor R Madhavan is all set to play the role of ISRO scientist Nambi Narayanan in his upcoming film Rocketry: The Nambi Effect, which will also mark his debut as a director. Yesterday, the actor shared pictures of his transformation into Nambi Narayanan on social media - and the resemblance left many stunned. To play the 77-year-old scientist, Madhavan sports white hair and a beard.

However, the transformation also became fodder for a lot of hilarious memes. Many on Twitter took to juxtaposing a picture of Madhavan with a picture of his latest look to create entertaining transformation memes. We collected some of the best ones for you. Take a look:

The cast of Luka Chuppi looked all excited at the trailer launch

Kartik Aaryan and Kriti Sanon are two Bollywood hotties who made a position for themselves in this industry on their own. Both Kriti and Kartik’s families have nothing to do with the film industry and yet in a few years, both of them have created a name for themselves. If Kartik is known for his dapper looks, Kriti’s girl-next-door vibe has received a lot of love too. And now they are ready to set the big screen on fire with their chemistry in their upcoming film together, Luka Chuppi. Directed by Laxman Utekar and produced by Dinesh Vijan this romantic comedy revolves around a famous local news reporter played by Kartik who falls in love in a spirited young woman, whose part is essayed by Kriti. 

#10yearschallange : अक्षय कुमार ने शेयर की करीना के साथ फोटो, 'गुड न्यूज' की शूटिंग हुई शुरू

अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को अभिनेत्री करीना कपूर के साथ आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर '10-ईयर चैलेंज' का ट्रेंड चला हुआ है और ऐसे में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी और करीना की पुरानी तथा वर्तमान की एक फोटो को साझा की. 

इस फोटो को साझा करने के साथ एक संदेश में अक्षय ने लिखा, "2009 से 2019. सबसे अच्छी खबर यह है कि ज्यादा कुछ नहीं बदला है और इसकी ही हम आशा करते हैं. शूट का पहला दिन, अपनी शुभकामनाएं दें."

प्रियंका चोपड़ा ने डॉगी को दिलाई 35 हजार की विंटर जैकेट!

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में तब सुर्खियों में रहीं जब उन्‍होंने निक जोनस से शादी रचाई। अब एक बार वह चर्चा में हैं लेकिन वजह किसी को भी आश्‍चर्य में डाल सकती है। 

दरअसल, इस बार मामला प्रियंका की डॉगी डायना से जुड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायना 35 हजार रुपये की जैकेट पहनती है। हाल ही में ऐक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ स्‍टोरीज शेयर कीं। इसमें दिख रहा है कि प्रियंका की पेट ने पफर जैकेट पहन रखी है। 

With Sara & Kartik Pairing Up In ‘Love Aaj Kal 2’, Looks Like The World Is Conspiring To Unite Them

I have a crush > I want to date my crush > Nothing ever happens.

This is the universal series of how every average crush timeline goes, but it turns out stars' stars have it another way.

So you know how Sara said she wants to date Kartik Aaryan, on Koffee With Karan? It's like ever since then the whole universe is conspiring to bring these two together (in a film, I mean, but, well).

शो / कपिल बोले- जीतनराम ने तोड़ा था पहाड़

20 जनवरी को आए 'द कपिल शर्मा शो' में होस्ट कपिल से बड़ी गलती हो गई। हालांकि इस चूक पर भले ही तब किसी ने ध्यान नहीं दिया हो, लेकिन अब कपिल की इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीते हफ्ते शो में फिल्म 'ठाकरे' का प्रमोशन करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव पहुंचे। शो के दौरान कपिल नवाजुद्दीन की तारीफ करते हुए उनकी तमाम फिल्मों के नाम गिना रहे थे।

बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ सकती है 'ठाकरे', वजह भी जानें और अनुमानित कलेक्शन भी

बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी पहली बार होगा जब किसी फिल्म को 4.15 बजे रिलीज किया जा रहा हो । शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के जीवन पर बनी फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) 25 जनवरी को 4.15 बजे रिलीज की जाएगी। 'ठाकरे' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहब ठाकरे का रोल निभा रहे हैं ।

'Period. End of Sentence,' short film set in Indian village featuring original 'Pad Man', gets Oscar nod

India has found a tiny place in the Oscar sun this year. Rayka Zehtabchi and Melissa Berton’s Period. End of Sentence, which is among the five films nominated in the documentary (short subject), has a distinct India connect.

It has Guneet Monga and Mandakini Kakar on board as two of the executive producers and Shaan Vyas as one of the co-producers.

Prateik Babbar gets married to girlfriend Sanya Sagar in an intimate ceremony

Here's good news for all the Prateik Babbar fans as the actor has finally tied the knot with girlfriend Sanya Sagar in Lucknow in an intimate affair. The actor was dating Sanya for a longtime and made the announcement of his engagement too, a while ago. But the actor kept his wedding a private affair and we can't stop gushing over this cute couple. They had a Marathi wedding earlier today and both were dressed in traditional avatars. 

The couple had a traditional Marathi wedding, While the actor was dressed in an off-white sherwani with a gold bundi,

People are waiting for me to fail: Kangana Ranaut

Kangana Ranaut has battled her way—facing sexism, harassment and heartbreaks—to emerge as one of the most powerful contemporary leading stars. Though she delivered hits and cemented her position, Kangana’s crashing of recent projects “Simran” and “Rangoon” were more talked about.

“I do feel there are people waiting for me to fail,” Kangana told PTI. “That there are people who are waiting to prove to themselves that she’s not a real deal, to make themselves feel better. My failure is important to them.

THIS’ is what Kasautii Zindagii Kay’s Komolika is upto!


Urvashi Dholakia has played diverse characters in her journey on television. However, she is primarily loved or should we say that people loved to hate her as a vamp for 7 long years in her show Kasautii Zindagii Kay.

Urvashi gives complete credit to actor Gufi Paintal for being her support system while she was grooming to become a fine artist and first faced the camera at the age of six.

Gufi is renowned for playing the iconic character of Shakuni Mama, and Urvashi is elated to share the stage with him as in her theatre play, Mahabharata - The Epic Tale.


'द गांधी मर्डर' भारत में नहीं होगी रिलीज

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर दुनियाभर में फिल्म ‘द गांधी मर्डर’ रिलीज होने जा रही है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज कैंसिल कर दी गई है. फिल्म प्रोड्यूसर लक्ष्मी आर. अय्यर ने बताया, "हमने 'द गांधी मर्डर' को भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया है. भारत एक बड़ा बाजार है, और यहां हर तरह के लोग हैं. दुर्भाग्यवश कुछ तत्वों ने हम लोगों को धमकी दी है, जिसमें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी भी शामिल है."

23 Jan 2019

India-set Film 'Period. End of Sentence', Featuring the Real-life Pad Man, Lands Oscar Nomination


Period. End of Sentence, a film set in India about the taboos around menstruation and featuring the real 'Pad Man' Arunachalam Muruganathan, has made it to the list of Oscar nominations 2019.

The film is among the five nominees in the Documentary Short Subject category. Other nominees include Black Sheep, End Game, Lifeboat and A Night At The Garden.

Period... is executive produced by Guneet Monga and is co-produced by Monga's Sikhya Entertainment, which has backed films like The Lunchbox and Masaan.

मासिक धर्म पर आधारित फिल्म ‘पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

मासिक धर्म पर आधारित फिल्म ‘पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

Oscar nominations 2019: मासिक धर्म के कलंक के बारे में बनाई गई भारतीय पृष्ठभूमि की फिल्म ‘पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस’ को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म में वास्तविक पैडमैन ने काम किया है. मंगलवार को की गई घोषणा के मुताबिक, यह फिल्म डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सबजेक्ट श्रेणी के शीर्ष पांच नामित फिल्मों में शामिल है. अन्य नामित फिल्मों में ‘ब्लैक शीप’, ‘एंड गेम’, ‘लाइफबोट’ और ‘अ नाइट एट द गार्डन’ शामिल हैं.
‘पीरियड..’ के कार्यकारी निर्माता गुनीत मोगा हैं और सहनिर्माता मोगा की कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट है. यह कंपनी ‘द लंचबॉक्स’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों को समर्थन दे चुकी है.
Also Read - THE SIX WORST HEALTH MISTAKES WOMEN MAKE

इस उपलब्धि से उत्साहित मोगा ने कहा, “हमने इसे बनाया है..हमने जो सोचा था, यह उससे आगे की चीज है.”
यह फिल्म भारत में गहराई तक पैठे मासिक धर्म के कलंक के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई के बारे में है और यह वास्तविक जीवन के ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथन के कार्य पर रोशनी डालती है.
पुरस्कार विजेता ईरानी मूल के अमेरिकी फिल्मकार रायका जेहताबची द्वारा निर्देशित इस फिल्म का सृजन ‘द पैड प्रोजेक्ट’ नामक एक संस्था ने किया है. यह संस्था लॉस एंजेलिस के ओकवुड स्कूल के विद्यार्थियों के एक समूह और उनकी शिक्षिका मेलिसा बर्टन द्वारा स्थापित है.
26 मिनट की इस फिल्म में उत्तर भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं तथा उनके गांव में लगाई गई एक पैड मशीन के साथ उनके अनुभवों को चित्रित किया गया है.
Source - India TV

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं दिखेंगी 'दयाबेन', इस वजह से छोड़ा शो


Disha Vakani quit show टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में दया बेन का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी शो में नजर नहीं आएंगी. लंबे वक्त से दिशा, शो से गायब हैं. कहा जा रहा था कि वे वापसी करेंगी, लेकिन अब कंफर्म हो गया कि एक्ट्रेस ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है.

जानें कौन है यूपी की वो लड़की जो बनने जा रही है बब्बर खानदान की बहू


फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके प्रतीक बब्बर अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रतीक अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड सान्या सागर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसका जश्न शुरू हो चुका है। 22 और 23 दो दिन तक यह जश्न चलेगा जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की मशहूर हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह लड़की कौन है जो बब्बर खानदान की बहू बनने जा रही है।

51 की उम्र में भी इतनी ग्लैमरस हैं माधुरी दीक्षित, इन 5 फोटोज से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप


बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भले ही 51 साल की हो गई हो। लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। जिसका सबूत है ये फोटोज। बीते रोज अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर माधुरी के स्टनिंग और ग्लैमरस लुक ने सभी का दिल जीत लिया। यैलो टॉप और व्हाइट ट्राउजर में माधुरी बेहद दिलकश लग रही थीं। हम आपको दिखा रहे हैं इस इवेंट की चुनिंदा फोटोज, जिनमें माधुरी से आपकी नजरे हट ही नहीं पाएंगी।


'भूल भुलैया' के बाद अक्षय कुमार ये हॉरर कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं


साल 2018 में फिल्म ‘स्त्री’ की सक्सेस ने हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्में पसंद करने वालों के मुंह खून लगा दिया है. अब तो हर फिल्ममेकर हॉरर कॉमेडी बनाना चाह रहा है. ऐसे में अक्षय कुमार ने मौके पे चौका मार दिया है. उन्होंने भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म तमिल में बनी धमाकेदार मूवी ‘कंचना’ की रीमेक हो सकती है. आइए आपको इसके बारे में कुछ ज़रूरी बातें बताते हैं.

22 Jan 2019

सुनील शेट्टी की 5 साल बाद धमाकेदार वापसी, 150 करोड़ बजट की फिल्म 'Marakkar' में बनेंगे योद्धा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) लंबे समय के बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इस बार वह किसी कैमियो रोल में नहीं, बल्कि दिग्गज डायरेक्टर प्रियदर्शन की सबसे बड़ी फिल्म 'मरक्कड़- द लायन ऑफ द अरेबियन सी' (Marakkar: The Lion of the Arabian Sea) से वापसी करने जा रहे हैं. सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक आ गया है, जिसमें वह 16वीं शताब्दी के समुद्री योद्धा बने हुए हैं. इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ के आस-पास होगा. प्रियदर्शन के साथ सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पहले भी 'हेरा फेरी', 'हलचल', 'दे दना दन' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. यह मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म होगी. इसमें सुनील शेट्टी के अलावा मोहनलाल भी हैं, जो लीड भूमिका में होंगे. फिल्म में अर्जुन सेरजा भी हैं.

'मणिकर्णिका' फिल्म के रिलीज से पहले हुई ये घटना, अस्पताल में भर्ती होना पड़ा इन्हें


फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika - The Queen Of Jhansi) के निर्माता कमल जैन मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. उनके एक साथी ने रविवार को बताया कि निर्माता के गले और छाती में संक्रमण है. जैन के प्रोडक्शन हाउस कैरोज कंटेंट स्टूडियोज के कम्युनिकेशन हेड विकेश कुमार ने इस बात का खंडन किया है कि कथित तौर पर लकवा मारने के बाद जैन की हालत गंभीर है. विकेश ने आईएएनएस को बताया, "वह ठीक हैं. उनके गले और छाती में संक्रमण हुआ है. फिल्म पर हो रहे काम के चलते उन्होंने काफी तनाव ले लिया था, लेकिन संक्रमण अब नियंत्रण में है और दो-तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी."


बीजेपी को हराने के लिए करीना कपूर भोपाल से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी भुनाना चाहती है. इसलिए पार्टी ने अभी से उसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने भोपाल लोकसभा सीट जीत का फॉर्मूला निकाला है. इन्होंने मांग की है कि भोपाल संसदीय सीट से किसी नेता को नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को टिकट दी जाए.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- ठाकरे की स्क्रि‍प्ट ऐसी रट गई कि आधे घंटे में सुना दूं


Nawazuddin Siddiqui in Bal Thackeray role फिल्म ठाकरे में लीड रोल न‍िभा रहे नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी और अमृता राव रविवार को कप‍िल शर्मा शो में पहुंचे. इस शो में फिल्म ठाकरे का प्रमोशन करने आए नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्हें जब बाला साहब ठाकरे का रोल ऑफर हुआ तो उनका र‍िएक्शन कैसा था.

कप‍िल के शो में पहुंचे नवाज ने बताया, "मैं इस रोल के ल‍िए बहुत एक्साइटेड था. लेकिन रोल मुश्क‍िल है इस बात का अंदाजा था." नवाज ने बताया- "मैंने इस रोल के लिए खास तैयारी की थी. मेरी हालत तो ऐसी हो गई थी कि अगर आप मुझे रात को 3 बजे उठाकर भी पूछते तो मैं आधे घंटे में आपको पूरी स्क्र‍िप्ट पढ़कर सुना सकता था. इस रोल के ल‍िए नवाज ने खास तैयारी की है."

तनु वेड्स मनु-3 में काम करेंगी कंगना रनौत, डायरेक्टर संग विवाद खत्म


कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. बतौर डायरेक्टर ये कंगना की पहली मूवी भी है. मणिकर्णिका का रिलीज होना कंगना के फिल्मी करियर के लिए बहुत मायने रखता है. कंगना की पिछली बड़ी हिट 2015 में रिलीज तनु वेड्स मनु रिटर्न्स थी. इसके बाद आई एक्ट्रेस की कई फिल्में फ्लॉप रही हैं.

दूसरी बार मां बनने जा रही हैं हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल, खुश खबरी देने का अंदाज ख़ास


Esha Deol announce her pregnancy बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, बेटी राध्या की खास तस्वीर शेयर करने के साथ की. तस्वीर में ईशा की बेटी राध्या सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. साथ में कैप्शन ल‍िखा है, "मेरा प्रमोशन होने जा रहा है, बड़ी बहन बनने जा रही हूं. ईशा की प्रेग्नेंसी डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है."

My girlfriends are jealous of me sharing screen space with Vicky Kaushal: Manasi Parekh


After tasting success in the television industry, talented actress Manasi Parekh is now wining accolades with her portrayal as Vicky Kaushal’s sister and Mohit Raina’s wife in recently launched film Uri: The Surgical Strike.

The movie is riding high on its success, and the war drama is garnering applause from all.

Manasi, who made her Bollywood debut with this film, calls it the perfect start on the big screen. She shared, ‘It is simply overwhelming to receive so much love and accolades from viewers. Usually, when actors are single, they make their Bollywood debut, but this proves that age and time doesn’t matter for good actors. My daughter is my lucky charm, and I am truly blessed to start my Bollywood career with a film like Uri. I have enjoyed working with such a great star cast who gives importance to each scene. I purposely didn’t promote my character before the release of the film, as I wanted that response from viewers.’

21 Jan 2019

'भाभी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने शेयर की बेटे संग पहली फोटो


टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सौम्या पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटोज भी शेयर कर रही थीं. वे भाभी जी घर पर हैं शो के साथ काफी समय से जुड़ी हुई हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने शो से ब्रेक लिया हुआ था. सौम्या ने नए साल पर ये खुशखबरी अपने प्रशंसकों संग साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूली बॉर्न बेबी की फोटो भी शेयर कर दी है. तस्वीर में उनके पति भी नजर आ रहे हैं.

PC to make her first appearance after marriage on Ellen's show


Priyanka Chopra made her first appearance on The Ellen Degeneres Show in 2016. She kickstarted the show after downing a tequila shot, which Ellen said should be a tradition whenever she appears on the show.

Priyanka is all set to make her second appearance on The Ellen Degeneres Show to promote her film, Isn't It Romantic? This would be Priyanka's first international talk show appearance after getting married to Nick Jonas.

This film marks Priyanka’s third Hollywood venture. It stars Rebel Wilson, Liam Hemsworth, and Adam DeVine in pivotal roles.

नैना-समीर की शादी, तैयार हो रहा निमंत्रण कार्ड



टीवी सीरियल ये उन दिनों की बात है में नायरा और समीर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के कार्ड को लेकर सभी के बीच उत्सुकता फैली हुई है. सभी शादी में आने वाले महमानों की लिस्ट बनाने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ समीर बाबू शादी का कार्ड खुद नैना के घर यानी की अपने ससुराल लेकर जाना चाहते हैं. स्कूल से शुरू हुआ ये रिश्ता कॉलेज तक पहुंचा. रिश्ते में पहले अल्लड़पंती थी. अब ये रिश्ता एक परिपक्व रूप लेने जा रहा है. दोनों ने मिलकर जो सपना देखा था वो आखिरकार पूरा होने जा रहा है. हर तरफ खुशी का माहौल है. शहनाई की गूंज कुछ ही दिनों में अपनी मधुर ध्वनि से घर के कोने-कोने तक खुशहाली की पुकार का गुंजन लिए हुए आने को तैयार है. बस इंतजार कुछ ही समय का है.

Source - Aaj Tak


भाबी जी घर पर हैं की अनीता भाभी रियल लाइफ में बनीं मां


टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन रियल लाइफ में मां बन गई हैं. उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है. सैम्या के घर पर किलकारियां गूंजी है. उनके प्रशंसकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. सौम्या को लड़का हुआ है. उनके लिए साल 2019 की इससे अच्छी शुरुआत भला और क्या हो सकती है. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भाभी जी यानी मोहिना कुमारी असल जिंदगी में शादी रचाने जा रही हैं. उन्हें रिवा की राजकुमारी भी कहा जाता है. खबरों की मानें तो फरवारी के महीने में वे वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगी.

19 Jan 2019

Kartik, Bhumi and Ananya Panday to star in Pati Patni Aur Woh remake


A while ago, T-Series and BR Studios had announced a JV for a multiple film deal. The first venture out of that is the Pati Patni Aur Woh remake which is an adaptation of the 1978 BR Chopra satire on marital life. While the original had Sanjeev Kumar, Vidya Sinha and Ranjeeta in the lead, the adaptation stars Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar, and Ananya Panday.

Producers Bhushan Kumar, Juno Chopra and Abhay Chopra who last produced Bhoothnath Returns are glad to have come back together for this film. While the core of the story remains the same, the makers have contemporized it to fit today’s time. Directed by Mudassar Aziz, the film goes on floors in February.


अंदाज अपना- अपना में इस एक्टर की एंट्री, रणवीर सिंह संग मचाएंगे धमाल


बीते कुछ समय से निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म "अंदाज अपना अपना" के रीमेक बनने की चर्चा है. इस फिल्म के लिए पहले रणबीर कपूर और रणवीर सिंह साथ आने वाले थे. लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म से रणबीर का पत्ता कट चुका है. उनकी जगह वरुण धवन ने ले ली है. रणवीर और वरुण को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. फिल्म में रणवीर और वरुण, प्रेम और अमर का किरदार निभाएंगे.

Kalank की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट का डांस विडियो लीक


करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से डेब्यू कर चुके आलिया भट्ट और वरुण धवन दो और फिल्मों 'हम्फ्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में नजर आ चुके हैं। दोनों की जोड़ी एक बार फिर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में छा जाने को तैयार नजर आ रही है। इस फिल्म की शूटिंग के कुछ क्लिपिंग्स इंटरनेट पर नजर आ रहे हैं।

जहां फिल्म को लेकर अभी ज्यादा कुछ पता नहीं चला है, वहीं फिल्म की शूटिंग की कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें एक विडियो में आलिया भट्ट डांस करती हुई नजर आ रही हैं तो दूसरे विडियो में वह फिल्म का अलग सीक्वेंस शूट करती दिख रही हैं। इस विडियो में वह पतंग लेकर दौड़ती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि इस डांस सीक्वेंस की शूटिंग ग्वालियर में हुई है, जिसमें आलिया घाघरा-चोली पहनी हैं खुले बालों में डांस कर रही हैं।

मणिकर्ण‍िका की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति ने देखी फिल्म


एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की 18 जनवरी को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. शुक्रवार को फिल्म राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिखाई गई. राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद दिखीं और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी नजर आए. इस दौरान वहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.

18 Jan 2019

Review: Emraan’s ‘Why Cheat India’ Is at Best a Sermon & Not a Movie


Newton ka 4th law pata hai? I now know courtesy Why Cheat India where Rocky bhaiyya aka Rakesh, tells a wide-eyed student, “gareeb se koi pyaar nahi kerta”. He then goes on to explain how he already is “akalmand” and now must become “nakalband” for a comfortable future.

Sattu, effortlessly played by Singhadeep Chatterjee, is one of the many bright kids Rocky enrols in his dubious scheme — where degrees and top ranks are up for sale. Sattu’s job is to appear for exams on behalf of other kids and guarantee them a good marksheet.


Followers